ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के मध्यप्रदेश में शराबबंदी अभियान को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का साथ मिला है. प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में खुले मंच से वहां मौजूद लोगों को शराबबंदी के लिए अभियान चलाने का संकल्प दिला दिया. ऊर्जा मंत्री का यह वीडियो वायरल हो रहा है. (Pradyuman Singh Tomar Viral video) इसमें वे लोगों को नशे के खिलाफ अभियान चलाने का संकल्प दिला रहे हैं. साथ ही अभियान को जन आंदोलन बनाने की बात कर रहे हैं. अब ऊर्जा मंत्री के इस बयान को लेकर अब कांग्रेस भी लगातार पलटवार कर रही है.
उर्जा मंत्री का बयान:प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना है कि, सरकार शराब बंद नहीं कर सकती है, लेकिन शराब की बोतल पर स्पष्ट लिखा है ये हानिकारक है. इसलिए मैं सार्वजनिक रूप से अपील करना चाहता हूं, हमें तय करना है कि पीना है या नहीं. मैं लोगों से करबद्ध प्रार्थना करता हूं, लोग शराब ना पिए अपने बेटा बेटियों के लिए, उस पैसों बच्चों के भविष्य को सवारें, हाथ जोड़कर मेरी अपील है. मैंने लोगों को शराबबंदी के लिए संकल्प भी दिलाया है. इस सरकार में एक भी दुकान शराब की नहीं बढ़ाई गई है.