ग्वालियर। विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना 3 दिसंबर को होने जा रही है. जिसको लेकर तैयारी अंतिम दौर में चल रही है. खुद मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन जगह-जगह तैयारी का जायजा लेने पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में अनुपम राजन ग्वालियर के एमएलबी कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम पहुंचे. अनुपम राजन ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही स्ट्रांग रूम के बाहर बैठे राजनीतिक दलों से व्यवस्थाओं की संतुष्टि को लेकर बातचीत की. इसके अलावा स्ट्रांग रूम से EVM को मतगणना कक्ष तक लाने की व्यवस्था का भी जायजा उन्होंने लिया.
इस दौरान उनके साथ संभागीय कमिश्नर, एडीजी, कलेक्टर और एसपी सहित निर्वाचन ड्यूटी से जुड़े सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने मतगणना की तैयारीयो से जुड़े कुछ आवश्यक निर्देश भी अधिकारियों को दिए.
6 विधानसभा के लिए 12 कमरे तैयार:अनुपम राजन ने मीडिया से बातचीत करते हुए तैयारियों को लेकर कहा कि 'सुरक्षा के लिहाज से स्क्रीन लगी हुई है. चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. जिले की 6 विधानसभाओं के लिए 12 कमरे तैयार किए गए हैं. इस लिहाज से हर विधानसभा के लिए दो कमरे रहेंगे, जिनमे मतगणना होगी. संख्या के हिसाब से 14 से लेकर 21 तक टेबल बढ़ाई गई है. जहां-जहां पोस्टल बैलेट ज्यादा है, वहां पर उसके लिए टेबल भी बढ़ाई गई है. इसका फायदा यह हो भी होगा कि इसका परिणाम भी जल्द से जल्द मिलेगा.