ग्वालियर। मध्य प्रदेश में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, बीजेपी आलाकमान के चौंकाने वाले निर्णयों से पार्टी कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति पैदा हो रही है. ग्वालियर चम्बल के दिग्गज राष्ट्रीय भाजपा नेता केंद्रीय कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा सीट से टिकट देकर चौंकाने के बाद अब एक और चौंकाने वाली खबर सिंधिया परिवार से आई. खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने चुनाव न लड़ने की इच्छा जाहिर कर सबको चौंका दिया.
आराम करना चाहती यशोधरा राजे सिंधिया:यह जानकारी खुद यशोधरा राजे ने ही मीडिया के जरिये उजागर की है, उनके हवाले से एक अखबार में छपा है कि उन्होंने केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व से मिलकर अपनी इच्छा बता दी है कि वे एमपी विधानसभा चुनाव 2023 नहीं लड़ना चाहती. वे अपने समर्थकों से भी बात कर चुकीं हैं, उनका कहना है कि उन्हें जीतने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन स्वास्थ्य के साथ न देने के कारण वे लगातार दौरे करने की स्थिति में नही हैं. यशोधरा ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि "मैं चार बार कोविड की चपेट में आ चुकी हूं, अधिक शारीरिक परिश्रम करने की स्थिति में नही हैं. चुनावो में ज्यादा भागदौड़ के चलते मुझे दिक्कत बढ़ सकती है, इसलिए मैं 5- 6 माह आराम चाहती हूं,"