ग्वालियर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने दो सूचियां जारी कर दी हैं. अब तीसरी सूची का इंतजार है. इस बीच प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का पत्र चर्चा में है. बताया जाता है कि यशोधरा राजे ने चुनाव नहीं लड़ने की बात पार्टी नेताओं को बताई है. इस मामले में जब पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अभी पत्र उन्होंने देखा नहीं है. इसलिए इस मामले में कुछ नहीं बोल पाऊंगा. तोमर ने कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. यहां सभी नेता कार्यकर्ता की तरह काम करते हैं.
पीएम मोदी आएंगे ग्वालियर :शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के MP दौरे को लेकर कहा है कि उनका MP में आना प्रदेश के नागरिकों के लिए खुशी की बात है. पीएम मोदी ग्वालियर और जबलपुर नई सौगात लेकर आएंगे. इससे प्रदेश का विकास होगा. मध्यप्रदेश पर मोदी जी की नजर बनी रहेगी तो प्रदेश और तीव्र गति से आगे बढ़ेगा. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास के पथ पर आगे पढ़ रहा है. मोदी सरकार ने हरेक वर्ग के भले के लिए काम किया है.