मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2023: चुनाव नहीं लड़ने के बारे में खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के पत्र को लेकर केद्रीय मंत्री तोमर ने ये दी प्रतिक्रिया - केद्रीय मंत्री तोमर ने ये दी प्रतिक्रिया

मध्यप्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के बारे में पार्टी को लिखे गए पत्र को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि चिट्ठी देखकर ही प्रतिक्रिया दे पाएंगे. इसके साथ ही तोमर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके पास कोई मद्दा ही नहीं है. इसलिए फालतू की बातें कांग्रेस नेता कर रहे हैं.

MP Election 2023
चुनाव नहीं लड़ने के बारे में खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के पत्र पर कमेंट

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 29, 2023, 2:44 PM IST

चुनाव नहीं लड़ने के बारे में खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के पत्र पर कमेंट

ग्वालियर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने दो सूचियां जारी कर दी हैं. अब तीसरी सूची का इंतजार है. इस बीच प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का पत्र चर्चा में है. बताया जाता है कि यशोधरा राजे ने चुनाव नहीं लड़ने की बात पार्टी नेताओं को बताई है. इस मामले में जब पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अभी पत्र उन्होंने देखा नहीं है. इसलिए इस मामले में कुछ नहीं बोल पाऊंगा. तोमर ने कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. यहां सभी नेता कार्यकर्ता की तरह काम करते हैं.

पीएम मोदी आएंगे ग्वालियर :शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के MP दौरे को लेकर कहा है कि उनका MP में आना प्रदेश के नागरिकों के लिए खुशी की बात है. पीएम मोदी ग्वालियर और जबलपुर नई सौगात लेकर आएंगे. इससे प्रदेश का विकास होगा. मध्यप्रदेश पर मोदी जी की नजर बनी रहेगी तो प्रदेश और तीव्र गति से आगे बढ़ेगा. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास के पथ पर आगे पढ़ रहा है. मोदी सरकार ने हरेक वर्ग के भले के लिए काम किया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

चौथी सूची के बारे में ये कहा :उम्रदराज नेताओ को टिकट देने के कांग्रेस के आरोप पर तोमर ने कहा है कि कांग्रेस के पास कुछ बचा नहीं है. कांग्रेस मुद्दाविहीन है. इसलिए उधर-उधर की बातें करती है. कांग्रेस ये बताए कि 10 साल केंद्र की सरकार में रहे तो उन्होंने क्या किया. 2003 से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार में रही तो क्या किया. कांग्रेस के पास बताने को कुछ है नहीं, जबकि भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. हम लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी. चौथी सूची में बड़े नेताओं के चुनाव में उतारे जाने के सवाल पर बोले तोमर ने कहा कि BJP में टिकट का चयन चुनाव समिति करती है, व्यक्ति नहीं करता है. यह आने वाले समय में सामने आएगा कौन कहां से लड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details