ग्वालियर।उद्यानिकी मेले का शुभारंभ करने पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि ग्वालियर में नर्सरी और एरोपेनिक लैब एवं तार फेंसिंग का काम शुरू हो रहा है. एरोपेनिक लैब बनने के बाद यहां हवा और पानी से आलू का बीज तैयार होगा. इसके साथ ही हाई टेक्नोलॉजी नर्सरी बनने से ग्वालियर का नाम देशभर में कृषि के क्षेत्र में उभर कर सामने आएगा. वहीं मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा में इस बार 22 लाख नए मतदाताओं के शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा युवा भारत के भविष्य को देख रहा है और चांद के बाद अब सूरज पर पहुंचाना चाहता है.
नए मतदाता बीजेपी के पक्ष में :नया मतदाता विकसित भारत का नागरिक बनना चाहता है. इसलिए वह पीएम नरेंद्र मोदी का फैन है. इसलिए इस बार युवा भारतीय जनता पार्टी को जिताएंगे. विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की प्रत्याशियों की लिस्ट जारी न होने के सवाल पर नरेंद्र तोमर ने चुटकी ली. कहा कि वो सूची कांग्रेस को तैयार करना है लेकिन उनके यहां झंझट ज्यादा है. अभी तो टिकटों पर हो रही झगड़ों को लेकर मंथन कर रहे हैं. उसके बाद वह उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे.