ग्वालियर।मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को भले ही सफलता मिल गई हो, लेकिन इसके बावजूद सिंधिया खेमे में बहुत खुशी का माहौल नहीं है. क्योंकि परिणाम उनके अनुकूल नहीं आए हैं जैसे कि प्रदेश में प्रदेश में भाजपा की लहर चल रही थी. ग्वालियर चंबल में सिंधिया के 13 समर्थन चुनावी मैदान में थे जिनमें से पांच समर्थकों को जीत हासिल हुई है. तो वहीं आठ सिंधिया समर्थकों को हर का सामना करना पड़ा है. यही कारण है कि प्रचंड बहुमत से बीजेपी जीतने के बाद भी सिंधिया खेमे में मायूसी छाई है.
एक दर्जन समर्थक चुनावी मैदान में: मध्य प्रदेश के चुनाव में सिंधिया के ग्वालियर चंबल अंचल में कुछ एक दर्जन समर्थक चुनावी मैदान में थे. जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य जमकर पसीना बहाया. इस चुनाव में अपने समर्थकों को जीतने के लिए उन्होंने दिन-रात एक कर दी और लगातार बिना थके और बिना रुके. उन्होंने आधा सैकड़ा से अधिक जनसभाएं और रोड शो निकाले. वहीं जातिगत वोटो के लिए उन्होंने हर जाति वर्ग की बैठक आयोजित की लेकिन इसके बावजूद उन्हें उन्हें उतनी सफलता नहीं मिल पाई, जितनी उन्हें मिलनी चाहिए.
8 सीटों पर हारे सिंधिया समर्थक: मतलब साफ है की ग्वालियर चंबल अंचल में सिंधिया की साख पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. भले ही मध्य प्रदेश में उनकी सरकार बनने जा रही है लेकिन ग्वालियर चंबल अंचल में अपने समर्थकों के लिए उनका जादू कुछ खास असर नहीं डाल पाया. ग्वालियर चंबल अंचल की 34 सीटों में से बीजेपी को लगभग 18 सीटे मिली है तो वहीं कांग्रेस के खाते में 16 सीटे हैं. जिनमें से लगभग 13 सीटों पर सिंधिया समर्थक चुनाव लड़े थे. जिनमें से 8 सिंधिया समर्थक चुनाव हार गए तो वहीं पांच सिंधिया समर्थन को नहीं जीत हासिल की है.