ग्वालियर।मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसका असर सबसे ज्यादा ग्वालियर चंबल अंचल में देखने को मिल रहा है. ग्वालियर चंबल अंचल में अपने जन्मदिन के बहाने बीजेपी के तमाम बड़े नेता टिकटों को लेकर दावेदारी ठोक रहे हैं. वहीं, दावेदारी के दौरान नेताओं में बढ़ रही गुटबाजी ने पार्टी में मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. शुक्रवार को बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मंत्री ने अपनी पार्टी के नेता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने दो टूक कहा है कि अगर समीक्षा गुप्ता को पार्टी टिकट देती है तो वो पार्टी के लिए काम नहीं करेंगे और उन्हें हराने की पूरी कोशिश में जुटेंगे. पूर्व मंत्री के इस बयान के बाद पार्टी में खलबली मच गई है.
समीक्षा गुप्ता को टिकट देने का किया विरोधः बता दें शुक्रवार को पहली बार पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने अपना जन्मदिन मनाया. पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने अपने घर पर ही सैकड़ों समर्थकों के साथ केक काटा. इस जन्मदिन के बहाने पार्टी को मैसेज किया है कि वह अभी भी नाराज हैं. नारायण सिंह कुशवाहा ने पार्टी को दो टूक कह दिया है कि अगर पार्टी ने समीक्षा गुप्ता को दक्षिण विधानसभा सीट से टिकट दिया, तो वह इस विधानसभा में पार्टी के लिए काम नहीं करेंगे. पूर्व मंत्री नारायण सिंह ने कहा है कि समीक्षा गुप्ता को छोड़कर किसी को भी मिले टिकट तो कोई आपत्ति नहीं है.