ग्वालियर। एमपी के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए विद्युत विभाग की उपलब्धियां गिनाई, इस दौरान प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि "हमारे मध्य प्रदेश में कृषकों के लिए कृषि मित्र योजना लागू की गई है, 3 एचपी से ऊपर के लोगों को पंप के स्थाई कनेक्शन के लिए 50% सब्सिडी मध्य प्रदेश सरकार देगी और 50% किसान भरेंगे और पंप कनेक्शन का मेंटेनेंस सरकार करेगी. किसानों को स्थाई पंप लगाने की योजना में लाभ दिया गया है, 1 किलो वाट तक के जो बिल हैं वे अगस्त तक के मध्य प्रदेश सरकार ने फ्रिज किए हुए हैं."
प्रदेश में लगेंगे स्मार्ट मीटर:प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि "प्रदेश में 997 करोड़ की लागत से सिस्टम सुदृढ़ीकरण यानी एसएसडी योजना से ट्रांसफार्मर का उन्नयन, विद्युत लाइनों का मेंटेनेंस, यह काम बहुत तेजी के साथ किया जा रहा है." प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाए जाने की बात पर ऊर्जा मंत्री ने सफाई दी, उन्होंने कहा कि "स्मार्ट मीटर इसलिए लगेंगे कि लोगों को सुविधा मिले, वह देख सकें हमारे घर में कितनी बिजली जल रही है. बिजली ज्यादा खर्च ना हो उसकी सेविंग कर सकें, बिल गलत ना आए इसलिए अपने मोबाइल पर डाटा देख सकें. लेकिन स्मार्ट मीटर के लिए अभी कोई टेंडर नहीं हुए हैं, कोई एजेंसी भी फिक्स नहीं हुई है."