ग्वालियर।ग्वालियर चंबल अंचल में चुनाव से पहले बीजेपी के नेताओं में नाराजगी बढ़ती जा रही है. नेताओं की नाराजगी अब खुलकर सामने आ रही है. पूर्व मंत्री और अटल विहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा टिकट मिलने से पहले ही ऐलान करते रहे हैं कि वह चुनाव लड़ेंगे. इसी बीच यह चर्चा भी आ रही है कि पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह को पार्टी टिकट नहीं दे रही है. यही कारण है कि अब इन खबरों से परेशान कुशवाह भोपाल से लौटकर गुरुवार देर रात ग्वालियर आ गए.
कुशवाह के कांग्रेस में जाने की अटकलें :कुशवाह ने हालांकि कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाओं को गलत बताया है. बता दें कि पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कद्दावर नेता माने जाते हैं और उनका अच्छा खासा समाज का निर्णायक वोट बैंक है. उन्होंने 2003 और 2013 में चुनाव जीता और शिवराज सरकार में मंत्री भी रहे, लेकिन 2018 में वे कांग्रेस के प्रवीण पाठक से महज 121 के मामूली अंतर से चुनाव हार गए. कुशवाह की पिछड़ों में अच्छी पकड़ को देखते हुए पार्टी ने उन्हें भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का पद दिया है.