ग्वालियर। मध्यप्रदेश में कुछ महीने के बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर राजनीतिक पार्टियां सक्रिय है, लेकिन चंबल-अंचल में इन दिनों केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विधानसभा चुनाव के साथ-साथ मिशन 2024 के लिए काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि अपनी पारिवारिक लोकसभा सीट गुना को छोड़कर उन्होंने ग्वालियर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरने का मन बना लिया है. यही कारण है कि ग्वालियर में काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. सिंधिया लगातार ग्वालियर में डेरा डाले हुए हैं और इस दौरान वह समाज के अलग-अलग संगठनों से मेल मुलाकात और उनके कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हुए थे. इस दौरान उन्होंने 2 दर्जन से अधिक अलग-अलग समाज के संगठनों से मेल मुलाकात की. इससे स्पष्ट होता है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आगामी लोकसभा का चुनाव इसी ग्वालियर से लड़ने वाले हैं.
अपने गढ़ में हारे थे सिंधिया:ग्वालियर में लगातार सक्रिय भूमिका से ऐसा लग रहा है कि 'महाराज' का शिवपुरी-गुना लोकसभा सीट से मोहभंग हो गया है. गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र को ग्वालियर सिंधिया राजघराने का गढ़ माना जाता है, क्योंकि उपचुनाव सहित 20 चुनाव में सिंधिया राजघराने के प्रतिनिधियों को 14 बार जीत मिली. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की दादी विजयाराजे सिंधिया 6 बार, पिता माधवराव सिंधिया चार बार और खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया 4 बार चुनाव जीते हैं, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को उन्हीं के कार्यकर्ता ने करारी शिकस्त दी थी. यही वजह है कि अब महाराज का गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से मोहभंग होता हुआ नजर आ रहा है.
ग्वालियर में सिंधिया लगातार कर रहे बैठक:केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य को अब अपनी चिंता सताने लगी है. सिंधिया अब ग्वालियर में अपनी चुनावी जमीन तलाश रहे हैं और लगातार ग्वालियर में सक्रिय होते दिखाई दे रहे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया अलग-अलग समाजों के साथ बैठक कर रहे हैं. वह ग्वालियर में अलग-अलग समाजों में अपनी पैठ बनाते हुए नजर आ रहे हैं. सिंधिया ने 3 दिन में खटीक समाज, पंजाबी समाज, वाल्मिक समाज, रजक समाज, जैन समाज, ब्राह्मण समाज सहित अन्य समाजों के साथ बैठक की. इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में हो रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण समय-समय पर कर रहे हैं.