ग्वालियर।मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस के बीच पोस्टर बार शुरू हो गया है. ऐसा ही नजारा ग्वालियर के प्रमुख चौराहों पर देखने को मिला, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फोटो के साथ लिखा था कि 50 प्रतिशत लाओ फोन पे काम कराओ. सीएम शिवराज सिंह चौहान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पोस्टर भी चौराहे पर नजर आने लगे. इन पर पे नाथ लिखा होने के साथ क्यूआर कोड भी था. इस पोस्टर वार में भाजपा नेताओं के द्वारा पड़ाव थाने में शिकायत दर्ज की गई. उसके बाद पुलिस ने पोस्टर चिपकाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
बता दें कि पोस्टर वार का नजारा ग्वालियर के प्रमुख चौराहे पर देखा गया. सोमवार को सुबह जब लोगों ने पोस्टर देखें तो उन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. सबसे पहले यह पोस्टर सीएम शिवराज सिंह चौहान के देखे गए जिसमें एक बार कोड के अंदर सीएम शिवराज सिंह चौहान का फोटो लगा है ऊपर लिखा है 50% लाओ फोन पे...काम कराओ. वहीं, उसके बाद दोपहर के वक्त शहर के प्रमुख चौराहों पर पूर्व सीएम कमलनाथ के भी पोस्टर दिखने लगा और उन पोस्टरों में पे नाथ लिखा था. पूर्व सीएम कमलनाथ के पोस्टर देखे जाने के बाद कांग्रेस के नेताओं के बयान आना शुरू हो गए.
कमलनाथ की छवि को खराब करने का लगाया आरोपःवहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सिद्धार्थ राजावत ने बीजेपी पर कमलनाथ की छवि को खराब करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी डर्टी पॉलिटिक्स पर उतर आई है. जिस तरीके से मध्यप्रदेश में एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं, अभी हाल में ही सतपुड़ा भवन में आग लगने की घटना हुई है. उसके बाद शिवराज सरकार पर प्रदेश की जनता सवाल खड़े कर रही है. शिवराज सरकार और उनके मंत्री बौखलाए हुए हैं. इसलिए वह इन पोस्टरों के माध्यम से पूर्व सीएम कमलनाथ की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.
बीजेपी ने पुलिस में की शिकायतःकांग्रेस की बयानबाजी के बाद बीजेपी के नेताओं ने चौराहों पर लगे सीएम शिवराज के पोस्टरों के बाद इसकी शिकायत शहर के पड़ाव थाना पुलिस में की. बीजेपी का कहना है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान की छवि को खराब किया जा रहा है और यह काम सिर्फ विपक्ष पार्टी करने में लगी है. इसको लेकर उन्होंने पुलिस से शिकायत की और उसके बाद पड़ाव थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है अब उनकी तलाश की जा रही है.