मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में CM शिवराज और पूर्व CM कमलनाथ के लगे विवादित पोस्टर, BJP ने कराई FIR तो कांग्रेस ने दी ये दलील - MP Assembly Election 2023

ग्वालियर में सीएम शिवराज और पूर्व सीएम कमलनाथ के पोस्टर लगाए थे. इस पर भाजपा नेताओं के द्वारा पड़ाव थाने में शिकायत दर्ज की गई. इस मामले पर एसएसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है.

Shivraj and Kamal Nath Poster war
शिवराज और कमलनाथ के बीच का पोस्टर वार

By

Published : Jun 28, 2023, 1:05 PM IST

शिवराज के पोस्टर पर बोले कांग्रेस MLA सुरेश राजे

ग्वालियर।मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस के बीच पोस्टर बार शुरू हो गया है. ऐसा ही नजारा ग्वालियर के प्रमुख चौराहों पर देखने को मिला, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फोटो के साथ लिखा था कि 50 प्रतिशत लाओ फोन पे काम कराओ. सीएम शिवराज सिंह चौहान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पोस्टर भी चौराहे पर नजर आने लगे. इन पर पे नाथ लिखा होने के साथ क्यूआर कोड भी था. इस पोस्टर वार में भाजपा नेताओं के द्वारा पड़ाव थाने में शिकायत दर्ज की गई. उसके बाद पुलिस ने पोस्टर चिपकाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

बता दें कि पोस्टर वार का नजारा ग्वालियर के प्रमुख चौराहे पर देखा गया. सोमवार को सुबह जब लोगों ने पोस्टर देखें तो उन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. सबसे पहले यह पोस्टर सीएम शिवराज सिंह चौहान के देखे गए जिसमें एक बार कोड के अंदर सीएम शिवराज सिंह चौहान का फोटो लगा है ऊपर लिखा है 50% लाओ फोन पे...काम कराओ. वहीं, उसके बाद दोपहर के वक्त शहर के प्रमुख चौराहों पर पूर्व सीएम कमलनाथ के भी पोस्टर दिखने लगा और उन पोस्टरों में पे नाथ लिखा था. पूर्व सीएम कमलनाथ के पोस्टर देखे जाने के बाद कांग्रेस के नेताओं के बयान आना शुरू हो गए.

शिवराज और कमलनाथ के बीच का पोस्टर वार

कमलनाथ की छवि को खराब करने का लगाया आरोपःवहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सिद्धार्थ राजावत ने बीजेपी पर कमलनाथ की छवि को खराब करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी डर्टी पॉलिटिक्स पर उतर आई है. जिस तरीके से मध्यप्रदेश में एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं, अभी हाल में ही सतपुड़ा भवन में आग लगने की घटना हुई है. उसके बाद शिवराज सरकार पर प्रदेश की जनता सवाल खड़े कर रही है. शिवराज सरकार और उनके मंत्री बौखलाए हुए हैं. इसलिए वह इन पोस्टरों के माध्यम से पूर्व सीएम कमलनाथ की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.

बीजेपी ने पुलिस में की शिकायतःकांग्रेस की बयानबाजी के बाद बीजेपी के नेताओं ने चौराहों पर लगे सीएम शिवराज के पोस्टरों के बाद इसकी शिकायत शहर के पड़ाव थाना पुलिस में की. बीजेपी का कहना है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान की छवि को खराब किया जा रहा है और यह काम सिर्फ विपक्ष पार्टी करने में लगी है. इसको लेकर उन्होंने पुलिस से शिकायत की और उसके बाद पड़ाव थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है अब उनकी तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें :-

अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्जः इस मामले पर एसएसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि बीजेपी नेताओं ने आकर शिकायत की है कि सोमवार को शहर के चौराहे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान के कुछ आपत्तिजनक पोस्टर देखे गए. इस कारण माहौल खराब हो रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है.

शिवराज के पोस्टर पर बोले कांग्रेस MLA:शहर में कर्नाटक की तर्ज पर लगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पोस्टर को लेकर कांग्रेस विधायक सुरेश राजे ने इसे बीजेपी के ही असंतुष्ट गुट की करतूत बताया है. डबरा से कांग्रेस विधायक सुरेश राजे ने कहा कि भाजपा में कई गुट हैं जिनमें शिवराज भाजपा, महाराज भाजपा और नाराज भाजपा जैसे गुट सक्रिय हैं. यह करतूत उन्हीं में से किसी एक गुट की हो सकती है. ग्वालियर पहुंचे कांग्रेसी विधायक सुरेश राजे ने कहा कि सरकार के पास तमाम तरह के संसाधन हैं. इसलिए उसे यह पता लगाना चाहिए की इस तरह की हरकत किसने की है.

ओछी राजनीति नहीं करती है कांग्रेसःकांग्रेस विधायक ने कहा कि कांग्रेस इस तरह की ओछी राजनीति नहीं करती है. कांग्रेश हमेशा से ही आम लोगों के हित की बात करती रही है. कमीशन खोरी जैसे आरोप लगाने में कांग्रेस विश्वास नहीं करती है. वह तो जनता जानती है कि कौन कमीशन खोर है. कांग्रेस विधायक राजे ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बहुमत से अपनी सरकार बनाने वाली है और लोगों के समर्थन से वह बहुमत के आंकड़े से कहीं ज्यादा सीट पाने में सफल होगी.

इस मामले की जांच करा सकती है भाजपाः कांग्रेस विधायक ने कहा कि बीजेपी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आने के बाद कई गुट बन गए हैं, जिनमें शिवराज भाजपा, महाराज भाजपा और नाराज भाजपा जैसे गुट हैं, हो सकता है. बीजेपी के ही किसी गुट ने कुंठा मिटाने यह पोस्टर लगवाए हों. उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार के पास सभी जांच एजेंसियां हैं वह इस मामले की जांच करा सकती है. लेकिन कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करने से पहले भाजपा को अपने भीतर झांकना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details