ग्वालियर।ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री माया सिंह ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद पूर्व मंत्री माया सिंह ने जीत का दावा करते हुए कहा कि लोगों की जरूरत के हिसाब से और उनकी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए वह जनता के बीच पहुंच रही हैं. उनका कहना है कि विधानसभा में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है और बच्चे और महिलाओं के लिए नए रास्ते खुलेंगे ताकि उन्हें कोई परेशानी ना हो.
मुन्नालाल गोयल पर भरोसा जताया :वहीं, लंबे समय बाद क्षेत्र में वापस लौटी पूर्व मंत्री माया सिंह ने कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई चुनौती नहीं है. सभी साथियों का स्नेह है और पार्टी का साथ फिर मिला है. हम सब विश्वास के साथ कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और पूर्व में भी जो काम किए हैं उनको भी जनता के बीच में ले जाएंगे. वहीं टिकट के बाद बीजेपी के नेताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मामला नहीं है. पूर्व विधायक मुन्नालाल से भी बातचीत हो गई है. वह हमारे साथ हैं और हम सब मिलकर पार्टी को जिताएंगे.