मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर चंबल अंचल में खिसकती जमीन को तलाशने के लिए CM शिवराज हुए एक्टिव, मंच से लाड़ली बहना के लिए गाया गाना - एमपी चुनाव 2023

एमपी चुनाव 2023 के पहले ग्वालियर चंबल अंचल में खिसकती जमीन को तलाशने के लिए अब ना सिर्फ भाजपा के तमाम नेता बल्कि सीएम शिवराज भी एक्टिव हो गए हैं. इसी के तहत वे गुरुवार को ग्वालियर पहुंचे, जहां उन्होंने मंच से 'लाड़ली बहना' के लिए गाया गाना.

MP Election 2023
ग्वालियर में सीएम शिवराज की रैली

By

Published : Jun 9, 2023, 8:53 AM IST

सीएम शिवराज ने लाड़ली बहना के लिए गाया गाना

ग्वालियर।मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव आते ही ग्वालियर चंबल अंचल में खोई हुई जमीन को तलाशने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान एक्टिव हो गये हैं, वह लगातार ग्वालियर चंबल अंचल में दौरे कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार संगीत सम्राट तानसेन की जन्मस्थली बेहट में विकास कार्यों की बड़ी-बड़ी सौगातें देने पहुंचे, इस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रिय गीत 'फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है' को गुनगुनाते हुए समारोह में बड़ी संख्या में मौजूद नारी शक्ति से कहा कि "इंतजार की घड़ियां खत्म होकर अब शुभ घड़ी आ गई है. 10 जून को शाम 6 बजे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत हर बहना के खाते में एक हजार रूपए भेजने का बटन दबा दिया जायेगा."

बेहट में सरकार ने खोला खजाना: गुरुवार को ग्वालियर चंबल अंचल के दौरे पर आए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संगीत सम्राट तानसेन की जन्म स्थली बेहट में सरकार का खजाना खोलकर बड़े-बड़े विकास कार्यों की सौगातें दीं. वजनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि "प्रदेशवासियों को आत्मनिर्भर व आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का दौर चल रहा है, इसी दिशा में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू की है." कार्यक्रम में मौजूद केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर कहा कि "मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की दरियादिली और क्षेत्रीय विधायक भारत सिंह कुशवाह के प्रयासों की बदौलत ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में विकास कार्यों के बड़े-बड़े आयाम स्थापित हुए हैं."

इन खबरों पर भी एक नजर:

10 साल के दौरान हुआ इतना काम:जनसभा को संबोधित करने से पहले सीएम चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर संगीत सम्राट तानसेन की प्रतिमा स्थल पर पहुंचे और माल्यार्पण कर, हेलीपैड से सभास्थल तक रोड शो भी किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने सीएम का जोरदार स्वागत किया, वहीं स्थानीय विधायक और शिवराज सरकार के राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने विकास कार्यों के लिये दिल खोलकर मदद करने के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया.

कुशवाह ने कहा कि "ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में पिछले 10 साल के दौरान 2 हजार 816 करोड़ रूपए से अधिक के काम हुए हैं. 600 करोड़ रूपए लागत से बनी बड़ी-बड़ी सड़कों के साथ-साथ 15 विद्युत उपकेन्द्र, सामुदायिक व उप स्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण, बेहट में किसानों के लिये मंडी व एमपी एग्रो का गोदाम, 3 तहसीलो कीं सौगात इस क्षेत्र को मिली है. साथ ही बेहट में महाविद्यालय खोलने और बेहट का नाम तानसेन नगर करने की घोषणा की. इसके अलावा बेहट क्षेत्र में स्थित अंजनी माता मंदिर के जीर्णोद्धार के लिये 1 करोड़ रूपए की राशि उपलब्ध कराने घोषणा की."

चंबल अंचल में सीएम शिवराज हुए एक्टिव:गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को ग्वालियर चंबल अंचल के दौरे पर आए थे और इस दौरान सबसे पहले ग्वालियर के बेहट में उन्होंने संगीत सम्राट तानसेन की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की और उसके बाद रोड शो शुरू किया. रोड शो के समाप्त के बाद एक बड़ी जनसभा को संबोधित कर वह भिंड जिले में पहुंचे. जहां कार्यक्रमों में शामिल होकर वे सीधे मुरैना पहुंचे, जहां शादी समारोह में शामिल होने के बाद वे भोपाल चले गए. राजनैतिक विशेषज्ञों की मानें तो ग्वालियर चंबल अंचल में खिसकती जमीन को तलाशने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान एक्टिव हो रहे हैं, यही कारण है कि वे लगातार क्षेत्र के दौरे पर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details