ग्वालियर/इंदौर।विधानसभा चुनाव के संयोजक नरेंद्र तोमर का कहना है कि केंद्रीय चुनाव समिति ने हर पहलू को ध्यान में रखते हुए अपने 39 प्रत्याशियों की सूची महीनों पहले गुरुवार को घोषित कर दी है. इसके लिए एक निर्धारित प्रक्रिया है, उसमें सभी चीजों एवं पक्षों को तौलने के बाद यह लिस्ट जारी की गई है. गुरुवार देर रात ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री एवं विधानसभा चुनाव संयोजक तोमर ने कहा कि विधानसभा सम्मेलन एवं आम मतदाता के बीच अपनी पैठ बनाने में भारतीय जनता पार्टी कहीं आगे है.
अगली सूची कब के सवाल पर चुप्पी :तोमर ने कहा कि अब पूरा ध्यान प्रदेश कार्य समिति की 20 अगस्त को होने वाली बैठक पर है. जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. जिन प्रत्याशियों की सूची गुरुवार को जारी की गई है, उन्हें बधाइयां देते हैं. लेकिन उन्होंने अन्य सीटों के उम्मीदवारों की सूची जारी कब जारी होगी, इस सवाल पर चुप्पी साध ली और मुस्कुराते हुए स्टेशन से बाहर अपने वाहन की ओर चल दिए. बता दें कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर तीन दिवसीय यात्रा पर ग्वालियर आए हैं.