ग्वालियर/शिवपुरी। मायके में रह रही पत्नी से बात करने पहुंचे पति ने पत्नी पर जानलेवा हमला करते हुए उसे गोली मार दी और मौके से भाग निकला. मामला ग्वालियर का है घायल महिला को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों का कहना है महिला खतरे से बाहर है गोली महिला के बाजू में लगी है. इस मामले को लेकर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर ली है और पति की तलाश करने में जुटी है.
पति-पत्नी में विवाद: ग्वालियर जिले के घाटीगांव में रहने वाली घायल महिला सलोनी की शादी 4 साल पहले 2020 में मुरैना जिले के विष्णु जाटव के साथ हुई थी. सलोनी का आरोप है कि शादी के 1 साल बाद ही दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जाने लगा, तंग आकर उसने महिला थाने में घरेलू हिंसा और दहेज एक्ट का मामला दर्ज कराया था. मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है. तब से वह अपने मायके में रह रही है. कुछ दिन पहले सलोनी का पति उसे लेने घाटीगांव पहुंचा था लेकिन सलोनी ने अपने पति के साथ जाने से इनकार कर दिया था.
गोली मारकर फरार: एक बार फिर शनिवार की रात सलोनी का पति विष्णु अपने जीजा के साथ सलोनी के घर घाटीगांव पहुंचा और सलोनी के दरवाजा खोलते ही विष्णु ने देसी कट्टे से सलोनी पर जानलेवा हमला करते हुए गोली चला दी और मौके से भाग निकला. गोली लगने से घायल हुई सलोनी को 108 एंबुलेंस की मदद से जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है सलोनी की शिकायत पर थाना घाटीगांव पुलिस ने उसके पति विष्णु जाटव और नंनदोई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.