मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के रोड-शो के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, बोली- 'गद्दार' का यहां नहीं कोई काम

मध्यप्रदेश में सत्ता की राह देख रही कांग्रेस सिंधिया के शक्ति प्रदर्शन के खिलाफ सड़क पर है और जिला प्रशासन पर आरोप भी लगा रही है कि सिंधिया और उनके समर्थकों पर कार्रवाई करने की बजाय सेवा में लगा है, जबकि कांग्रेसियों के प्रदर्शन पर प्रशासन ने पूर्व मंत्री और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया था. साथ ही कांग्रेसी नेताओं ने एक सुर में सिंधिया को गद्दार-बिकाऊ बताया है.

Congress protest against Union Minister Jyotiraditya Scindia road show
पूर्व मंत्री लाखन सिंह से बातचीत

By

Published : Sep 22, 2021, 3:15 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 5:02 PM IST

ग्वालियर। एक तरफ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का मेगा रोड-शो शुरू हो चुका है, वहीं ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं. उनका आरोप है कि आपदा के समय लापता रहने वाले 'गद्दार सिंधिया' का यहां कोई काम नहीं है, जो दुख में जनता के साथ नहीं, वो जनसेवक कैसे हो सकता है. इस प्रदर्शन में कई पूर्व मंत्री भी शामिल हैं, सिंधिया के 50 किमी लंबे रोड-शो में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद हैं. सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली ग्वालियर-चंबल संभाग के दोनों दिग्गज नेता एक साथ दिख रहे हैं. सिंधिया के शक्ति प्रदर्शन के खिलाफ आम आदमी से लेकर पार्टी के पूर्व मंत्री और विधायक धरने पर बैठे हैं, कांग्रेसी काली पट्टी बांधकर काला दिवस मना रहे हैं.

सिंधिया के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन

धारा-144 में सिंधिया का रोड-शो कैसे?

कांग्रेस का आरोप है कि जब शहर में धारा-144 लागू है तो जिला प्रशासन ने सिंधिया के रोड-शो को शहर में प्रवेश की अनुमति कैसे दी है, साथ ही कांग्रेस का आरोप है कि कुछ दिन पहले कांग्रेसियों के प्रदर्शन पर पूर्व मंत्री और सेकड़ों कार्यकर्ताओं के खिलाफ जिला प्रशासन ने मामला दर्ज किया था, इसलिए जिला प्रशासन से कांग्रेसियों ने मांग की है कि सिंधिया के रोड-शो में हजारों की भीड़ है, उन सभी पर भी मामला दर्ज होना चाहिए.

Road Show पर रार! सिंधिया के शक्ति प्रदर्शन पर कांग्रेस का तंज, 'जयचंद परचेज स्कीम' वाला कार्टून किया पोस्ट

जनता की जान के साथ खिलवाड़!

प्रदेश के पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव का कहना है कि इस समय पूरे देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर दस्तक देने को आतुर है. हर जिले में संक्रमण का आंकड़ा बढ़ रहा है, ऐसे बीजेपी के महाराज शक्ति प्रदर्शन के लिए हजारों की भीड़ जुटा रहे हैं और जिला प्रशासन कार्रवाई की बजाय उनकी सेवा में लगा है, यह जनता की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. कांग्रेसी कार्यकर्ता शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का मेगा रोड-शो मुरैना से ग्वालियर की तरफ रवाना हो गया है, इस रोड-शो के साथ 500 से अधिक वाहनों का काफिला चल रहा है. सिंधिया के साथ उनके समर्थक सभी मंत्री, पूर्व मंत्री, विधायक मौजूद हैं. साथ ही केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद हैं.

Last Updated : Sep 22, 2021, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details