ग्वालियर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस द्वारा 144 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी गई है. इसमें भिंड जिले के लहार विधानसभा क्षेत्र से डॉ. गोविंद सिंह पर एक बार फिर से कांग्रेस ने भरोसा जताया है. डॉ. गोविंद सिंह कांग्रेस के काफी कद्दावर नेता माने जाते हैं. क्षेत्र में उनकी काफी पकड़ है मानी जाती है. 8 वीं बार टिकट मिलने के बाद उनके घर पर समर्थन को खासी भीड़ थी. लोगों ने काफी उत्साह के साथ उनके टिकट का स्वागत किया है.
पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आयेगी कांग्रेस:कांग्रेस पार्टी से फिर टिकट मिलने के बाद डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि "मध्य प्रदेश में कांग्रेस अपनी सरकार बना रही है और हम पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे. 2018 में हुई घटना के बाद से ही जनता में काफी रोष है. उन्होंने कहा कि" प्रदेश की जनता भाजपा द्वारा किए जा रहे अनैतिक कार्यों और शोषण से काफी परेशान है. भाजपा द्वारा बीते 18 सालों में जनता के साथ काफी छलावा किया गया है. लाखों करोड़ रुपए का कर्ज मध्य प्रदेश की गरीब जनता के सर पर लाद दिया है. रोजगार के मामले में भी मध्य प्रदेश को काफी पीछे कर दिया है. कई सारी ऐसी समस्याएं हैं जिनके चलते प्रदेश की जनता पूरी तरह से भाजपा दूर हो चुकी है."