ग्वालियर।मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जिला प्रशासन के अधिकारियों के लिए सीएम हेल्पलाइन की पेंडेंसी सिरदर्द साबित हो रही है. हालात ये हैं कि रोज दर्जनों भर सीएम हेल्पलाइन के जरिए शिकायत होती है, लेकिन इसके बावजूद उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा है. यही कारण है कि जिले में अब तक 15 हजार से ज्यादा सीएम हेल्पलाइन की पेंडेंसी पहुंच चुकी है और सबसे ज्यादा पुलिस और नगर निगम में ये बढ़ रही है.
सीएम हेल्पलाइन की पेंडेंसी में बढ़ोतरी:मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में हैं. कई बार सीएम शिवराज मंच से कई अधिकारियों को जनता की समस्याओं का निराकरण न होने के चलते बर्खास्त भी कर चुके हैं. ऐसे में जिला प्रशासन के अधिकारी भी पूरी तरह अलर्ट हैं, लेकिन इन अधिकारियों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत सीएम हेल्पलाइन की पेंडेंसी बन रही है. सीएम हेल्पलाइन के जरिए शिकायतें हर दिन पहुंच रही हैं, लेकिन उनका निराकरण करने के लिए अलग-अलग विभाग के अधिकारी गंभीर नहीं हैं. ऐसे में कलेक्टर अक्षय कुमार ने सभी विभाग अधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि हर दिन दफ्तर में बैठकर सीएम हेल्पलाइन की पेंडेंसी का निराकरण करें.