ग्वालियर: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस इस समय टिकटों को लेकर रणनीति तैयार कर रही है. इसी को लेकर ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन ने ग्वालियर पहुंचने पर बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकारों पर तीखा हमला बोला है. श्रीनिवासन ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'म से मेट्रो म से महाराष्ट्र और म से मध्य प्रदेश' में चुनाव कैंपेन करने के लिए समय है, लेकिन म से मणिपुर वह क्यों नहीं जाना चाहते और वहां की चिंता क्यों नहीं कर रहे हैं. श्रीनिवासन ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश में चल रहे पोस्टर वार का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यहां 50 परसेंट लाओ और फोन पे पर काम कराओ का फार्मूला चल रहा है. बीजेपी सरकार ने मध्यप्रदेश की हालत खराब कर दी है.
बीजेपी सराकर पर लगे आरोप:ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन ने मध्य प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि "युवाओं और छात्र-छात्राओं के साथ विश्वासघात किया गया है. डबल इंजन की सरकार बताते हुए नौकरी देने का वादा किया लेकिन वादे का क्या हुआ ? प्रदेश में लगातार घोटाले उजागर हो रहे हैं. व्यापम घोटाला, महाकाल लोक मूर्ति निर्माण घोटाला, कर्नाटक में 40 परसेंट था. मध्य प्रदेश में 50 परसेंट घोटाले वाली सरकार है. शिवराज सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचारी और घोटालों के अलावा कुछ नहीं हुआ है. इसलिए अब की तरह के मध्य प्रदेश में यहां की जनता बीजेपी को उखाड़ फेंकेगी."