मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Chunav 2023: बीजेपी की विकास यात्रा पर मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान, दिग्विजय सिंह को बताया देश तोड़ने वाला एजेंडा

मध्य प्रदेश में चुनाव नजदीक है. मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन व विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जनसंपर्क महाअभियान में लगभग 15 हजार किलोमीटर यात्रा हम लोग करेंगे. इससे करोड़ों लोगों से सीधे जुड़ेंगे." वहीं दिग्विजय सिंह को देश तोड़ने वाला एजेंडा बताया.

MP Chunav 2023
मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान

By

Published : Aug 20, 2023, 5:08 PM IST

बीजेपी की विकास यात्रा पर मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान

ग्वालियर।केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर रविवार को ग्वालियर में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. इस बैठक में कई बड़े नेता शामिल हुए. वहीं बैठक में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि "ग्वालियर में हो रही बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की यह बैठक बहुत अहम है. इसमें कुशल संगठक देश के गृहमंत्री अमित शाह का मार्गदर्शन मिलेगा. यहां से नई ऊर्जा लेकर नेता और कार्यकर्ता बीजेपी की सरकार बनाने का संकल्प लेकर जाएंगे.

बीजेपी का जनसंपर्क महाअभियान:मंत्री भूपेंद्र सिंह कहा कि "हमारा केंद्रीय और राज्य का नेतृत्व विशेष रूप से अमित शाह की इस बैठक में रहने वाले हैं. हम सब जानते हैं कि वह हमारे चुनाव रणनीतिकार भी हैं और आज चुनाव तैयारियों की दृष्टि से उनका मार्गदर्शन हम सब को मिलने वाला है." भूपेंद्र सिंह ने कहा कि "जन आशीर्वाद यात्रा जो है वह अभी तक का सबसे बड़ा महा अभियान पार्टी शुरू कर रही है और इस जनसंपर्क महाअभियान में लगभग 15 हजार किलोमीटर यात्रा हम लोग करेंगे. इससे करोड़ों लोगों से सीधे जुड़ेंगे." उन्होंने कहा कि "हम लोगों का इस बार हमारा विजय संकल्प का नारा है. भारतीय जनता पार्टी अच्छी विजय हासिल करे और जिस तरीके से हमारी चुनाव की तैयारी और रणनीति है. उसमें कांग्रेस तो कहीं देख ही नहीं रही है."

Also Read:

दिग्विजय सिंह को बताया देश तोड़ने वाला:उन्होंने कहा कि "कांग्रेस ने कहा था कि हम जुलाई में कांग्रेस प्रत्याशियों को घोषित कर देंगे, लेकिन अगस्त खत्म होने को आ गया है और अभी तक वह प्रत्याशियों की घोषणा नहीं कर पाए हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 39 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को लेकर भूपेंद्र सिंह बोले दिग्विजय सिंह हमेशा सांप्रदायिकता की बात करते हैं. उनका जो एजेंडा का होता है. हमेशा देश को तोड़ने और बांटने वाला होता है. क्योंकि उनके पास बोलने के लिए कुछ और नहीं है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details