मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी में गुटबाजी पर बोले मंत्री भारत सिंह कुशवाह, दिग्विजय सिंह को भी लिया आड़े हाथ - gwalior latest news

एमपी विधानसभा चुनाव से पहले ग्वालियर चंबल-अंचल में सिंधिया समर्थक और बीजेपी में गुटबाजी देखने को मिल रही है. अंचल में सिंधिया समर्थक नेता और बीजेपी नेता लगातार एक-दूसरे के आमने-सामने नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है.

Horticulture Minister Bharat Singh Kushwaha
उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह

By

Published : May 27, 2023, 4:30 PM IST

मंत्री भारत सिंह कुशवाह का बयान

ग्वालियर। एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बजरंग दल की तुलना गुंडों की जमात से की थी. इस पर बीजेपी लगातार जुबानी हमला कर रही हैं. शिवराज सरकार के मंत्री उन्हें घेरने की कोशिश कर रहे हैं. अब प्रदेश सरकार के उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि "पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मीडिया और चर्चाओं में बने रहने के लिए यह सब हरकत करते हैं. इसलिए हर कोई दिग्विजय सिंह के बयानों को गंभीरता से नहीं लेता है. वह सिर्फ दिखने और छपने के लिए बोलते रहते हैं."

चुनाव से पहले पार्टी में गुटबाजी:एमपी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के तमाम बड़े नेता पार्टी के खिलाफ ही लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. इसको लेकर मंत्री भारत सिंह कुशवाह का कहना है कि "चुनाव के वक्त हर कोई नेता और कार्यकर्ता अपनी बात रखता है, लेकिन यह मीडिया का विशेष स्नेह होता है कि उसको तोड़ मरोड़ कर पेश कर दिया जाता है. बीजेपी में कोई भी नेता नाराज नहीं है और एमपी विधानसभा चुनाव में सब एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे. मध्यप्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी."

  1. कर्नाटक की आंच MP तक, दिग्गी बोले- बजरंग दल आपराधिक प्रवृत्ति का संगठन, सिंधिया से राय लेने की दी सलाह
  2. दिग्गी के पोते की राजनीति में एंट्री! 6 साल की उम्र में दी ऐसी स्पीच लोग रह गए हैरान
  3. दिग्गी राजा का तूफानी दौरा, 18 दिनों में 31 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेंगे दिग्विजय सिंह

मंत्री ने कहा- पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं: मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि "बीजेपी का हर कार्यकर्ता और नेता एक विचारधारा से जुड़ा हुआ है. वह पार्टी की गाइडलाइन के अनुसार चलता है और जनता की सेवा करता है, इसलिए बीजेपी पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है. जब चुनाव सामने आते हैं तो सभी कार्यकर्ता और नेता एकजुट होते हैं. पार्टी को जिताने के लिए पूरी मेहनत से लग जाते हैं. विपक्षी पार्टियां भी बदनाम करने की साजिश करती हैं. अक्सर यह देखने को मिलता है कि चुनाव के समय किसी की पोस्ट किसी के नाम से फर्जी सोशल मीडिया पर चला दी जाती है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details