ग्वालियर।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कुछ महीने शेष हैं. आम आदमी पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल सिंधिया के गढ़ ग्वालियर से इसी महीने हुंकार भरेंगे. आप के प्रदेश सह प्रभारी शैरी कलसी अंचल में होने वाली महारैली की तैयारी के सिलसिले में ग्वालियर पहुंचे. शैरी कलसी ने मीडिया से कहा कि "बीजेपी कांग्रेस के कई बड़े नेता उनके संपर्क में हैं और अच्छे लोगों के लिए आम आदमी पार्टी के दरवाजे खुले हुए हैं. आगे-आगे देखिए होता है क्या ? कुछ बड़ा होने वाला है ? जो अरविंद केजरीवाल सुनाएंगे."
ग्वालियर अंचल में आप की सेंध: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर अंचल से आम आदमी पार्टी सेंध लगायेगी. प्रदेश में सत्ता तक पहुंचने का प्लान लेकर आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल जून में ग्वालियर में आयोजित महारैली में शामिल होने पहुंच रहे हैं. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी इस महारैली में मौजूद रहेंगे. महारैली की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी लोगों को घर-घर जाकर पीले चावल दे रही है, तो वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए पंजाब के युवा विधायक और प्रदेश सह प्रभारी शैरी कलसी सोमवार को ग्वालियर पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों से गुप्त मंत्रणा की.
MP Chunav 2023: ग्वालियर में चुनावी तैयारी में जुटी AAP, इस महीने केजरीवाल करेंगे हुंकार रैली
एमपी में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में ग्वालियर चंबल अंचल पर सभी पार्टियों की नजर है. अब आम आदमी पार्टी चंबल अंचल में चुनावी तैयारी में जुट गई है. जून महीने में आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की हुंकार रैली होने वाली है.
MP Hijab Controversy: साध्वी प्रज्ञा का बड़ा बयान, हिंदुओं की निष्क्रियता के चलते बढ़ रहे लव जिहाद
मध्यपदेश में परिवर्तन का झंडा फहरायेंगे केजरीवाल:शैरी कलसी ने मीडिया से मुलाकात में कहा कि "मध्य प्रदेश की जनता पिछले 75 वर्षों में कांग्रेसी और बीजेपी के वादों को देख और सुन चुकी है. अब प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है और उस पार्टी को मौका देना चाहती है जो वादा पूरा करती है. हमने दिल्ली और पंजाब में वादा पूरा किया है. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस के कई बड़े नेता उनकी पार्टी के संपर्क में हैं. अच्छे लोगों के लिए उनकी पार्टी के दरवाजे खुले हुए हैं. आगे-आगे देखिए होता है क्या...कुछ बड़ा होने वाला है, जो अरविंद केजरीवाल सुनाएंगे. 25 जून को ग्वालियर अंचल में होने वाली आम आदमी पार्टी की महारैली में अरविंद केजरीवाल मध्यपदेश में परिवर्तन का झंडा फहरायेंगे."