ग्वालियर।डबरा के सिमिरिया टेकरी स्थित सेंट पीटर्स स्कूल में बाल आयोग की सात सदस्यीय भोपाल की टीम ने रेड की. टीम में बाल संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. निवेदिता शर्मा, ओमकार सिंह, सुमंत शर्मा आदि थे. इस टीम ने स्कूल कैम्पस का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान टीम को स्कूल में कई अनियमितताएं मिलीं. बाल संरक्षण आयोग के सदस्यो का कहना है कि स्कूल लाइब्रेरी एवं क्लास रूम में ईसाई धर्म का प्रचार प्रसार सामग्री पाई गई है.
स्कूल में नन ट्रेनिंग कैम्पस चलता मिला :वहीं स्कूल में कई स्थानों पर ईसाई धर्म से जुड़ी सामग्री भी मिली. साथ ही क्लास रूम एवं लायब्रेरी में ईसाई साहित्य एवं स्कूल में नन ट्रेनिंग कैम्पस चलता पाया गया. टीम का कहना है कि जांच के दौरान पाया गया कि प्रबंधन के पास स्कूल संचालन की कोई भी अनुमति नहीं मिली. आयोग की टीम को स्कूल प्रबंधन कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका. शासन द्वारा एग्रीकल्चर के लिए दी गई भूमि पर बड़ी मात्रा में कैंपस बनाया गया है. निरीक्षण के दौरान कई कंस्ट्रक्शन का कार्य अवैध रूप से बिना अनुमति के जारी मिला.