मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP BOARD RESULT: कॉमर्स विषय के 2 छात्र गौरव गुलवानी और सागर राय ने हासिल की 6th रैंक

एमपी बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. ग्वालियर के निजी स्कूल के कॉमर्स संकाय में पढ़ने वाले 2 छात्रों ने 6वीं रैंक हासिल की है.

Gaurav Gulwani, student
परीक्षा में 6th रैंक की हासिल

By

Published : Jul 28, 2020, 2:42 PM IST

Updated : Jul 28, 2020, 2:49 PM IST

ग्वालियर। सोमवार को एमपी बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. ग्वालियर के कॉमर्स संकाय के 2 छात्र गौरव गुलवानी और सागर राय ने छठवीं रैंक हासिल की है. दोनों को ही 500 में से 474 अंक हासिल हुए हैं. गौरव गुलवानी और सागर राय शहर के दो अलग-अलग निजी स्कूलों में पढ़ते हैं. उनका सपना भविष्य में चार्टर्ड अकाउंट बनने का है. अच्छे अंक हासिल करने के पीछे छात्रों ने घरवालों का योगदान बताया है.

गौरव गुलवानी, छात्र

गौरव गुलवानी शहर के प्रसिद्ध ओरेकल हायर सेकेंडरी स्कूल में अध्ययनरत हैं. दसवीं बोर्ड परीक्षा में भी उन्होंने अच्छी रैंक हासिल की थी. सामान्य दिनों में 5 घंटे पढ़ने वाले गौरव ने फरवरी और मार्च में रोजाना करीब 10 घंटे पढ़ाई की थी. परिवार में ना के बराबर टीवी चलाया जाता था. घर में कोई भी तेज आवाज में टीवी नहीं देखता था. खास बात ये है कि, गौरव ने हायर सेकेंडरी में 95 फीसदी अंक हासिल करने का लक्ष्य रखा था, जो उन्होंने सोमवार को हासिल कर लिया. उन्होंने सीए की तैयारी शुरू कर दी है. बड़े होकर गौरव गुलवानी का सपना चार्टर्ड अकाउंट बनने का है.

वहीं सागर राय की भी कुछ इसी तरह की दिनचर्या थी. वो 8 से 9 घंटे तक पढ़ाई करते थे. दोनों के ही पिता छोटे-मोटे कारोबारी हैं और मध्यमवर्गीय परिवारों से आते हैं. गौरव के प्रावीण्य सूची में आने से उनका पूरा घर खुश है और उम्मीद जताई है कि, भविष्य में उसके सीए बनने के ख्वाब पूरे होंगे.

Last Updated : Jul 28, 2020, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details