ग्वालियर।जिले में 5 फरवरी यानी रविदास जयंती पर बीजेपी विकास यात्रा की शुरुआत करने वाली है. इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित तमाम बड़े नेता शामिल होंगे. विकास यात्रा के जरिए जिले की ग्वालियर विधानसभा और ग्वालियर पूर्व विधानसभा में करोड़ों रुपए के शिलान्यास और भूमि पूजन किए जाएंगे, लेकिन विकास यात्रा शुरू होने से पहले ही अब इस पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं.
फूल सिंह बरैया ने कसा तंज:बीजेपी की इस विकास यात्रा को लेकर कांग्रेस के बड़े नेता फूल सिंह बरैया का बयान सामने आया है. कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने कहा है कि, संत रविदास जी, महात्मा फुले और बाबासाहेब अंबेडकर अगर उनकी जयंती पर बीजेपी बनाती है तो ऐसा मानता हूं कि, जैसे चिड़िया को दाना डाला जाता है उस समय शिकारी भी दाना डालता है. चिड़िया को दाना एक मालिक भी डालता है. चिड़िया को यह देखना है कि शिकारी का गाना कौन सा है. इसका आशय यह है कि बीजेपी के द्वारा रविदास जयंती मनाना एक तरह से शिकारी का दाना है. यह दाना चिड़िया को हलाल करेगा.