मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP BJP Vikas Yatra: कांग्रेस ने बीजेपी को बताया शिकारी, कहा- जनता को दाना डालकर करते हैं हलाल

बीजेपी की विकास यात्रा को लेकर कांग्रेस तंज कस रही है तो वहीं BJP के नेता भी इस पर बयान देने से पीछे नहीं हट रहे हैं. ग्वालियर में फूल सिंह बरैया और तुलसी सिलावट आमने-सामने हो गए हैं. देखिए खास रिपोर्ट

Gwalior Phool Singh Baraiya And Tulsi Silavat Statement
बीजेपी विकास यात्रा

By

Published : Feb 3, 2023, 10:31 PM IST

ग्वालियर फूलसिंह बरैया और तुलसी सिलावट का बयान

ग्वालियर।जिले में 5 फरवरी यानी रविदास जयंती पर बीजेपी विकास यात्रा की शुरुआत करने वाली है. इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित तमाम बड़े नेता शामिल होंगे. विकास यात्रा के जरिए जिले की ग्वालियर विधानसभा और ग्वालियर पूर्व विधानसभा में करोड़ों रुपए के शिलान्यास और भूमि पूजन किए जाएंगे, लेकिन विकास यात्रा शुरू होने से पहले ही अब इस पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं.

फूल सिंह बरैया ने कसा तंज:बीजेपी की इस विकास यात्रा को लेकर कांग्रेस के बड़े नेता फूल सिंह बरैया का बयान सामने आया है. कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने कहा है कि, संत रविदास जी, महात्मा फुले और बाबासाहेब अंबेडकर अगर उनकी जयंती पर बीजेपी बनाती है तो ऐसा मानता हूं कि, जैसे चिड़िया को दाना डाला जाता है उस समय शिकारी भी दाना डालता है. चिड़िया को दाना एक मालिक भी डालता है. चिड़िया को यह देखना है कि शिकारी का गाना कौन सा है. इसका आशय यह है कि बीजेपी के द्वारा रविदास जयंती मनाना एक तरह से शिकारी का दाना है. यह दाना चिड़िया को हलाल करेगा.

भाजपा फरवरी में निकालेगी विकास यात्रा, 4 साल के विकास कार्यों को जनता के बीच रखेगी

सिलावट ने साधा निशाना:कांग्रेस नेता के बयान पर प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट का कहना है कि, कांग्रेस को आज याद क्यों आ रही है. उनसे पूछो कि बाबा भीमराव अंबेडकर भवन किसने बनवाया और और संत रविदास जी की जयंती को हम पंचायत स्तर पर मना रहे हैं. कांग्रेस सिर्फ झूठा दिखावा करने में लगी हुई है. यह वही कांग्रेस है जो अपने विकास को पूरा नहीं कर पाई. मैं कांग्रेस को चैलेंज देता हूं कि वह बताएं कमलनाथ सरकार में कांग्रेस ने किसानों का कर्ज 10 दिन में माफ क्यों नहीं किया. इसलिए हमने कमलनाथ की सरकार को बुलाया क्योंकि उनकी सरकार किसान विरोधी थी. युवाओं के साथ धोखा किया. इसलिए हम सभी उस किसान विरोधी सरकार को छोड़कर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details