मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Scindia on Uma Bharti : उमा भारती की नाराजगी को लेकर सिंधिया ने दिया बड़ा बयान, कांग्रेस की वन अधिकार यात्रा को बताया नफरत की दुकान - वन अधिकार यात्रा नफरत की दुकान

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि बीजेपी में हर कार्यकर्ता और नेता का महत्व है. सिंधिया ने उमाभारती की नाराजगी पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि उमाभारती राष्ट्रीय स्तर की नेता हैं. उनका मार्गदर्शन हमेशा से लेते रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस की वन अधिकार यात्रा को नफरत की दुकान बताया

Scindia on Uma Bharti
उमा भारती की नाराजगी को लेकर सिंधिया ने दिया बड़ा बयान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 5, 2023, 1:55 PM IST

उमा भारती की नाराजगी को लेकर सिंधिया ने दिया बड़ा बयान

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार को ग्वालियर पहुंचे. जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर सिंधिया ने कहा है कि इसकी शुरुआत श्योपुर से हो रही है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 5 यात्राएं चल रही हैं. पहली यात्रा जेपी नड्डा, दूसरी यात्रा को राजनाथ सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाई जा चुकी है. तीसरी और चौथी यात्रा को अमित शाह द्वारा आज हरी झंडी दिखाई जा रही है. आखिरी यात्रा की शुरुआत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा की जाएगी.

उमाभारती को पूजनीय बताया :पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिंधिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में वरिष्ठ, कनिष्ठ व नौजवान सभी एक परिवार है. भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और हर व्यक्ति चाहे वह बुजुर्ग हो या नौजवान हो, इस यात्रा में अपना योगदान देगा. ये यात्रा काफी सफल हो रही हैं. सिंधिया ने कहा कि जहां तक उमा भारती का मामला है तो वह बीजेपी की प्रादेशिक ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर की हमारी नेता हैं. हमारी सभी के सम्मानित और पूजनीय हैं. मुझे उनका मार्गदर्शन मिलता रहा है. उनके मार्गदर्शन में सभी चलते हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस पर तंज कसा :सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी जितनी भी यात्रा निकाले, जितनी भी गारंटियां दें, उनके मोहब्बत की दुकान में केवल नफरत का सामान है. सिंधिया ने कहा कि हमारे तीन भगवान इस पृथ्वी पर हैं. हमारा जीवनदाता डॉक्टर, हमारा अन्न दाता किसान और ज्ञान दाता शिक्षक. तीनों को ही नई ऊर्जा प्रदान करने का काम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है. वहीं विधानसभा चुनाव के सवाल पर कहा है कि मैं ज्योतिषी नहीं हूं लेकिन इतना जरूर कहूंगा की पूर्ण बहुमत के साथ मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details