ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार को ग्वालियर पहुंचे. जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर सिंधिया ने कहा है कि इसकी शुरुआत श्योपुर से हो रही है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 5 यात्राएं चल रही हैं. पहली यात्रा जेपी नड्डा, दूसरी यात्रा को राजनाथ सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाई जा चुकी है. तीसरी और चौथी यात्रा को अमित शाह द्वारा आज हरी झंडी दिखाई जा रही है. आखिरी यात्रा की शुरुआत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा की जाएगी.
उमाभारती को पूजनीय बताया :पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिंधिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में वरिष्ठ, कनिष्ठ व नौजवान सभी एक परिवार है. भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और हर व्यक्ति चाहे वह बुजुर्ग हो या नौजवान हो, इस यात्रा में अपना योगदान देगा. ये यात्रा काफी सफल हो रही हैं. सिंधिया ने कहा कि जहां तक उमा भारती का मामला है तो वह बीजेपी की प्रादेशिक ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर की हमारी नेता हैं. हमारी सभी के सम्मानित और पूजनीय हैं. मुझे उनका मार्गदर्शन मिलता रहा है. उनके मार्गदर्शन में सभी चलते हैं.