ग्वालियर। चुनावी साल हो और राजनीतिक पार्टियों के बीच बयानों की लहर न हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है. बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर निशाना साधाने में पीछे नहीं हैं. वहीं अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस झूठ की बुनियाद पर खड़ी हुई है और 24 घंटे झूठ बोलती रहती है. यही कारण है कि कांग्रेस पूरे देश और प्रदेश में पूरी तरह एक्सपोज हो गई है. प्रदेश में नौजवानों और किसानों को झूठ बोलकर गलती से 15 महीने तक सत्ता में आए, जिसका लोगों ने अब जबाव दे दिया है.
चंबल-अंचल में बीजेपी की खास नजर:इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व काल में हम लोगों को जॉब कार्ड नहीं बल्कि जॉब दे रहे हैं. इसलिए आज पूरे देश के अंदर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास और सारे मुद्दों को लेकर आगे बढ़ रही है. बता दें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी लगातार ग्वालियर चंबल अंचल पर मंथन कर रही है. यही कारण है कि प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष ने जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक ली और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा में बीजेपी मध्यप्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा आएगी.