मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Assembly Election 2023: वीडी शर्मा का कांग्रेस पर तंज, बोले-झूठ की बुनियाद पर खड़ी हुई पार्टी - एमपी विधानसभा चुनाव 2023

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज ग्वालियर पहुंचे. जहां उन्होंने जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक ली. वहीं इस दौरान वीडी शर्मा ने कांग्रेस को झूठ की पार्टी बताया.

bjp state president vd sharma
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

By

Published : Jan 19, 2023, 3:09 PM IST

Updated : Jan 19, 2023, 3:18 PM IST

वीडी शर्मा का कांग्रेस पर तंज

ग्वालियर। चुनावी साल हो और राजनीतिक पार्टियों के बीच बयानों की लहर न हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है. बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर निशाना साधाने में पीछे नहीं हैं. वहीं अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस झूठ की बुनियाद पर खड़ी हुई है और 24 घंटे झूठ बोलती रहती है. यही कारण है कि कांग्रेस पूरे देश और प्रदेश में पूरी तरह एक्सपोज हो गई है. प्रदेश में नौजवानों और किसानों को झूठ बोलकर गलती से 15 महीने तक सत्ता में आए, जिसका लोगों ने अब जबाव दे दिया है.

चंबल-अंचल में बीजेपी की खास नजर:इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व काल में हम लोगों को जॉब कार्ड नहीं बल्कि जॉब दे रहे हैं. इसलिए आज पूरे देश के अंदर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास और सारे मुद्दों को लेकर आगे बढ़ रही है. बता दें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी लगातार ग्वालियर चंबल अंचल पर मंथन कर रही है. यही कारण है कि प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष ने जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक ली और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा में बीजेपी मध्यप्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा आएगी.

Narottam Mishra PC कमलनाथ ने बैठकें करके Congress को ही बिठा दिया, सभी नेता ट्वीटर पर ही एक्टिव

कमलनाथ पर बोले थे वीडी शर्मा: इससे पहले भी कई बार वीडी शर्मा कांग्रेस पर निशाना साध चुके हैं. कुछ दिन पहने ही वीडी शर्मा ने कमलनाथ के सीएम बनने वाले पोस्टर पर वीडी शर्मा ने कहा था कि सपना देखने से नहीं जनता का भरोसा जीतने से सरकार बनती है. कांग्रेस को आईना 28 उपचुनाव में ही जनता ने दिखा दिया था. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता भाजपा के साथ खड़ी है.

गांधी-गोडसे फिल्म पर वीडी की चुप्पी: वहीं जब प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से आने वाली फिल्म गोडसे और गांधी को लेकर बात की तो उन्होंने जबाव देने से मना कर दिया. गौरतलब है फिल्म गांधी गोडसे एक युद्ध का देश और प्रदेश में लगातार विरोध चल रहा है. एमपी में जहां एक तरफ हिंदू महासभा गांधी गोडसे फिल्म का समर्थन कर रही है और शिवराज सरकार से प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग कर रही है. तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस इस फिल्म का विरोध जता रही है. एनएसयूआई ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर फिल्म रिलीज होती है तो थियेटर में आग लगा देंगे.

Last Updated : Jan 19, 2023, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details