मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Assembly Election 2023: केंद्रीय मंत्री तोमर ने मेमो ट्रेन में बैठकर ETV भारत से की बात, बोले-चंबल-अंचल में प्रचंड बहुमत से जीतेगी BJP

पीएम मोदी सोमवार को एमपी दौरे पर आए. जहां ग्वालियर में उन्होंने सौगातों का पिटारा खोला. वहीं इस बीच केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ईटीवी भारत से बात की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 2, 2023, 9:09 PM IST

Updated : Oct 2, 2023, 9:16 PM IST

केंद्रीय मंत्री ने ईटीवी भारत से बात की

ग्वालियर।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चंबल दौरे के दौरान चंबल वासियों को एक बड़ी सौगात मिली है. पीएम नरेंद्र मोदी ने मेमो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर ग्वालियर से सुमावली के लिए रवाना किया है. इसका सार्थक प्रयास केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा किया गया. आज केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मेमो ट्रेन में बैठकर पहला सफर अपने क्षेत्र के लिए किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ETV भारत से खास बातचीत की.

केंद्रीय मंत्री तोमर ने की ईटीवी भारत से बात: ETV भारत की खास बातचीत में केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा है कि "इस क्षेत्र के लोगों की लंबी समय से मांग थी कि नेरोगेज ट्रेन को ब्रॉडगेज में बदलना और आज मोदी के नेतृत्व में यह मांग पूरी हुई. पीएम मोदी ने आज इस ट्रेन को हरी दिखाकर रवाना किया. मैं खुद इसमें बैठकर सुमावली जा रहा हूं और आनंद का अनुभव कर रहा हूं. वहीं उन्होंने कहा है कि जैसे-जैसे ट्रेन बनती जा रही है, इस मेमो ट्रेन को आगे तक ले जाया जायेगा.

चंबल-अंचल में प्रचंड बहुमत से जीतेगी बीजेपी:वहीं चंबल में पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर कहा है कि "पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण अच्छा रहा है. आज उन्होंने 19000 करोड़ की सौगातें इस ग्वालियर चंबल अंचल को दी है. साथ ही देश में पहला इंटरनेशनल दिव्यांग स्टेडियम का लोकार्पण किया है. निश्चित रूप से पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद ग्वालियर चंबल अंचल की जनता मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से जिताएगी.

यहां पढ़ें..

मेरा काम जनता की सेवा करना: वहीं टिकट मिलने के बाद दिमिनी विधानसभा में कितने बहुमत से जीत दर्ज करेंगे. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि जो पार्टी तय करती है, मैं उसका पालन करता हूं. पार्टी ने तय किया है कि दिमनी जाओ. अब तक लोकसभा के जरिए जनता की सेवा कर रहा था. अब पार्टी ने कहा है कि दिमनी में उनकी सेवा करूंगा. मेरा काम सेवा करना है और जनता का काम आशीर्वाद देना है.

Last Updated : Oct 2, 2023, 9:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details