ग्वालियर।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चंबल दौरे के दौरान चंबल वासियों को एक बड़ी सौगात मिली है. पीएम नरेंद्र मोदी ने मेमो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर ग्वालियर से सुमावली के लिए रवाना किया है. इसका सार्थक प्रयास केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा किया गया. आज केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मेमो ट्रेन में बैठकर पहला सफर अपने क्षेत्र के लिए किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ETV भारत से खास बातचीत की.
केंद्रीय मंत्री तोमर ने की ईटीवी भारत से बात: ETV भारत की खास बातचीत में केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा है कि "इस क्षेत्र के लोगों की लंबी समय से मांग थी कि नेरोगेज ट्रेन को ब्रॉडगेज में बदलना और आज मोदी के नेतृत्व में यह मांग पूरी हुई. पीएम मोदी ने आज इस ट्रेन को हरी दिखाकर रवाना किया. मैं खुद इसमें बैठकर सुमावली जा रहा हूं और आनंद का अनुभव कर रहा हूं. वहीं उन्होंने कहा है कि जैसे-जैसे ट्रेन बनती जा रही है, इस मेमो ट्रेन को आगे तक ले जाया जायेगा.