मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Modi Praised Gwalior: ग्वालियर पहुंचे PM मोदी ने चंबल को किया नमन, बोले- स्वाभिमान, साहस, संगीत, स्वाद और सरसों का प्रतीक अंचल - ग्वालियर दौरे पर पीएम मोदी

पीएम मोदी ने सोमवार को ग्वालियर वासियों को 19 हजार करोड़ की सौगात दी. इसके साथ ही उन्होंने चंबल की तारीफ की और विपक्ष पर जुबानी हमले किए.

Modi Praised Gwalior
ग्वालियर में पीएम की जनसभा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 2, 2023, 10:28 PM IST

ग्वालियर में पीएम की जनसभा

ग्वालियर। पीएम मोदी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन ग्वालियर पहुंचे. जहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्वालियर की ऐतिहासिक धरती को मेरा शत शत नमन. यहां की धरती साहस, स्वाभिमान, सैन्य गौरव, संगीत, स्वाद और सरसों का प्रतीक है. ग्वालियर ने राष्ट्र रक्षा के लिए हमारी सेना के लिए अपनी वीर संतानें दी है. साथ ही भारतीय जनता पार्टी की नीति और नेतृत्व को भी आकार दिया है. राजमाता विजयाराजे सिंधिया, कुशाभाऊ ठाकरे, अटल बिहारी वायपेयी को यहां की मिट्टी ने गढ़ा है.

पीएम का विपक्ष पर हमला: चुनावी मौसम में 19 हजार करोड़ की सौगात लेकर ग्वालियर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि "कांग्रेस विकास विरोधी है. जब दिल्ली और प्रदेश में इनकी सरकार थी, तब भी गरीबों की भावनाओं से खेलते थे और आज भी खेलते हैं. वो तब भी जात-पात के नाम पर लोगों को बांटते थे. आज भी यही पाप कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 हजार करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजना का भूमिपूजन, शिलान्यास, लोकार्पण करते हुए कहा कि "यह डबल इंजन की सरकार का परिणाम है. आज मध्यप्रदेश के लोगों का भरोसा डबल इंजन वाली सरकार पर है. बीजेपी सरकार मध्यप्रदेश राज्य को बीमारू राज्यों से देश के टॉप टेन राज्यों में लेकर आई है. हमारा लक्ष्य मध्य प्रदेश को देश के टॉप तीन राज्यों में ले जाने का है, और आपका एक वोट मध्यप्रदेश को टॉप थ्री में पहुंचाएगा."

गरीबों की भावनाओं से विपक्ष ने खेला: एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि "विकास विरोधियों को भारत की उपलब्धियां नजर नहीं आती. मध्य प्रदेश का विकास वह लोग नहीं कर सकते, जिनके पास कोई नई सोच नहीं है और ना ही विकास का कोई रोड मैप है. इनका सिर्फ एक ही काम है, देश से नफरत, भारत की योजनाओं से नफरत, अपनी नफरत में यह देश की उपलब्धियों को भी भूल जाते है. एक और आज पूरी दुनिया भारत का गौरवगान कर रही है, लेकिन जो लोग जिन्हें कुर्सी के सिवाय कुछ नजर नहीं आता, उन्हें भारत का विकास अच्छा नहीं लग रहा है. इस दौरान मोदी ने गारंटी दी है कि अगले कार्यकाल में भारत टॉप थ्री इकॉनोमी में होगा. इससे भी सत्ता के भूखे कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है. विकास विरोधी लोगों को देश ने छह दशक दिए थे, 60 साल कम समय नहीं होता है. जब 9 साल में इतना काम हो सकता है, उनके पास भी मौका था.. वे गरीबों की भावनाओं से खेलते थे, आज भी खेलते हैं. तब भी भ्रष्टाचार में डूबे रहते थे. आज भी यही कर रहे हैं.

आज सच्चाई बना नारी शक्ति वंदन: हमारी बहनों को लोकसभा-विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण देने के झूठे वादे करके वोट मांगे गए थे, लेकिन संसद में साजिश करके कानून बनाने से रोका गया, लेकिन मोदी ने बहनों को गारंटी थी. मोदी की गारंटी यानी हर गारंटी के पूरा होने की गारंटी. आज नारी शक्ति वंदन अधिनियम सच्चाई बन चुका है. मैं एक गारंटी बहनों से भी चाहता हूं, मुझे गारंटी चाहिए कि घर (प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास) मिलने के बाद अपने बच्चों को आपको उन्हें अच्छे से पढ़ाना है कोई ना कोई कौशल (हुनर) सीखना है.

यहां पढ़ें...

कांग्रेस की सरकार में बेलगाम हो जाते हैं गुंडे और दंगाई: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार हर वर्ग हर क्षेत्र तक विकास पहुंचाने के लिए समर्पित है. जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसको मोदी पूछता है. मोदी पूजता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जहां विकास विरोधियों की सरकार आती है, वहां सिस्टम चरमरा जाता है. विकास विरोधी लोग वहां जाते हैं, वहां तुष्टिकरण आता है. इससे गुंडे, अपराधी, दंगाई और भ्रष्टाचारी बेलगाम हो जाते हैं. महिला दलित और आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ जाते हैं.

सीएम बोले-एमपी विकास की राह पर अग्रसर: वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी के सपनों को साकार किया है. प्रधानमंत्री मोदी जी ने हाथ में झाड़ू उठाई तो पूरा देश स्वच्छता अभियान में जुट गया. मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित है. आज दुश्मन आंख उठाने की हिम्मत नहीं करते. देश में अन्न के भंडार भरे है. मंच से शिवराज सिंह चौहान ने यहां भी कहा कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री आवास वापस कर दिए. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 65 लाख घरों में नलों से पीने का पानी पहुंचा दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधी दी. कमलनाथ ने केंद्र को नाम ही नहीं भेजे. हमारी सरकार ने नाम भेजे, आज मध्य प्रदेश विकास की राह पर अग्रसर है बीमारू नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details