ग्वालियर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की पहले उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद और कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है. कांग्रेस की उम्मीदवारों की सूची को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह बड़ा बयान दिया है, डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा है कि टिकटों की सूची को लेकर हमने भी पूरी तैयारी कर ली है और जल्द ही सितंबर में कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची घोषित करेगी. मतलब अगले महीने कांग्रेस अपनी उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी, इसको लेकर नेता गोविंद सिंह जी ऐलान कर दिया है.
सिंधिया पर कौन करेगा विश्वास:बीजेपी की पहली सूची में सिंधिया समर्थक रणवीर जाटव का टिकट कटने को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह सिंधिया को लेकर बड़ा बयान दिया है. नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा है कि "सवाल यह है कि सिंधिया जी जिनको साथ लेकर गए थे और उन्हें आश्वासन देकर उनकी रक्षा करना सिंधिया जी का काम था, लेकिन उनकी रक्षा नहीं कर पाए. अब कौन लोग ऐसे आदमी पर विश्वास करेगा.