ग्वालियर। जिले में आज एक दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आए हुए हैं. इस दौरान वह कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक ले रहे हैं. इस बैठक में उनकी समर्थक व पूर्व मंत्री इमरती देवी भी मौजूद रहीं. इस दौरान पूर्व मंत्री इमरती देवी ने मीडिया से बातचीत की. जब मीडिया ने पूछा कि कांग्रेस कमलनाथ को हनुमान भक्त बता रही है तो पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कहा कि अभी इतने ही बड़े हनुमान भक्त थे तो सरकार कैसे गिर गई. पूर्व मंत्री इमरती देवी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से डबरा विधानसभा को तहसील बनाने की मांग की है.
इमरती बोलीं मेरे नहीं सिंधिया के पास आएगा ऑफर: सिंधिया समर्थकों को कांग्रेस के ऑफर को लेकर पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कहा कि मुझे कोई ऑफर नहीं दे सकता है. अगर ऑफर आएगा तो सबसे पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास आएगा. गौरतलब है कि पूर्व मंत्री इमरती देवी इन दिनों काफी सुर्खियों में है और इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि वह लगातार आगामी विधानसभा चुनाव के लिए फिर से सक्रिय हो गई हैं. यही कारण है कि वह कुछ दिनों तक नजर नहीं आई, लेकिन अब सिंधिया के साथ नजर आने लगी है.