मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इमरती की बेबाक बयानबाजी, खुद को ही न पड़ जाए भारी, 2023 के चुनाव से पहले BJP की मुश्किलें बढ़ा रही हैं

By

Published : Nov 10, 2022, 5:19 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 6:51 PM IST

इमरती देवी द्वारा लगातार हो रही बयानबाजियों ने पार्टी में मुश्किलें बढ़ा दी है(Imarti Devi Controversial Statement) . इमरती देवी अपनी 2018 की हार का कारण पार्टी के ही वरिष्ठ नेताओं को बताती हैं तो कभी मीडिया को दोषी बताती हैं. यही कारण है कि पूर्व मंत्री की बयानबाजी से परेशान होकर वरिष्ठ नेतृत्व में बयान न देने के लिए इमरती देवी को तलब किया है.

imarti devi controversial statement
इमरती देवी के विवादित बयान

ग्वालियर। कट्टर सिंधिया समर्थक और पूर्व मंत्री इमरती देवी इस समय सुर्खियों में सबसे ज्यादा हैं. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि लगातार उनके द्वारा दी जा रही बयानबाजी (Imarti Devi Controversial Statement) और अभी हाल में ही पंडोखर सरकार द्वारा उनके हारने का बताया गया कारण पार्टी में खलबली मचाई हुई है. यही कारण है कि पूर्व मंत्री इमरती देवी द्वारा लगातार हो रही बयानबाजी से पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व ने नाराजगी जाहिर की है. मंत्री इमरती देवी अलग-अलग जगह अलग-अलग बयानबाजी दे रहीं हैं. कहीं वह अपनी 2018 की हार का कारण पार्टी के ही वरिष्ठ नेताओं को बताती हैं तो कभी मीडिया को दोषी बताती हैं. यही कारण है कि पूर्व मंत्री इमरती देवी की बयानबाजी से परेशान होकर वरिष्ठ नेतृत्व में बयान न देने के लिए इमरती देवी को तलब किया है.

वरिष्ठ नेताओं में नाराजगी:ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आई कट्टर सिंधिया समर्थक और पूर्व मंत्री इमरती देवी इंदौर मध्य प्रदेश की सियासत में सबसे ज्यादा चर्चा में है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि पूर्व मंत्री इमरती देवी द्वारा लगातार बयानबाजी पार्टी को परेशान कर रहा है. पूर्व मंत्री इमरती देवी ने साल 2018 में हार का कारण पार्टी के ही कुछ वरिष्ठ नेताओं को बताया. हाल में ही पंडोखर सरकार द्वारा जब हार का कारण पूछा तो उन्होंने भी पार्टी के नेताओं पर हार का आरोप लगा दिया. इसके बाद पूर्व मंत्री इमरती देवी लगातार सुर्खियों में है. बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री इमरती देवी द्वारा दिए जा रहे अलग-अलग तरह की बयानों से वरिष्ठ नेताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की है.

Baba Politics in MP: इमरती देवी ने पंडोखर सरकार से पूछा चुनाव हराने वाले का नाम, बाबा का जवाब सुनकर सब हैरान

2023 के चुनाव में इमरती देवी के बयान खड़ी कर सकता है मुश्किलें: अब कहा जा रहा है कि पूर्व मंत्री इमरती देवी द्वारा दिए जा रहे अलग-अलग बयानों को लेकर मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं(Imarti Devi Statement Troubles BJP). साल 2023 में विधानसभा का चुनाव होना है. जिस तरीके से पूर्व मंत्री इमरती देवी लगातार अपनी ही पार्टी के नेताओं पर निशाना साध रही हैं. ऐसे में उनके लिए यह काफी मुश्किलें खड़ी कर सकता है. साथ ही पूर्व मंत्री इमरती देवी को सबसे बड़ी चुनौती साल 2023 (MP Assembly Election 2023) में लग रही है, क्योंकि डबरा विधानसभा सीट हमेशा से कांग्रेस की रही है. ऐसे में एक बार फिर पूर्व मंत्री इमरती देवी बीजेपी के टिकट पर दोबारा से चुनाव लड़ने की पूरी ताकत लगा रही हैं, बताया जा रहा है कि बीजेपी के ही वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री इमरती देवी के बीच गुटबाजी इतनी हावी है कि वे एक दूसरे का विरोध करने में लगे हुए हैं. यही कारण है कि लगातार पूर्व मंत्री इमरती देवी मीडिया के सामने अपनी हार का कारण इशारों ही इशारों में पार्टी के कुछ नेताओं पर थोप रहीं हैं.

इमरती देवी ने मीडिया पर लगाया बदनाम करने का आरोप, बोलीं- तोड़ मरोड़ कर पेश करते हैं मेरे बयान

बीजेपी इमरती देवी पर क्यों नहीं कर रही कार्रवाई: इसी को लेकर कांग्रेस की लगातार आरोप लगा रही है कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि पूर्व मंत्री इमरती देवी द्वारा ऐसी बयानबाजी की जा रही है. जिससे पार्टी की भी छवि खराब हो रही है, लेकिन बीजेपी द्वारा पूर्व मंत्री इमरती देवी पर क्यों कार्रवाई नहीं की जा रही है, बल्कि बीजेपी के छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं पर एक बयान बाजी से तत्काल कार्रवाई की गई है. ऐसे में लगता है के पूर्व मंत्री इमरती देवी पर सिंधिया का हाथ है, इसलिए बीजेपी का कोई भी बढ़ा नेता उन पर कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है. अभी हाल में ही पूर्व मंत्री इमरती देवी ने मीडिया पर आरोप लगाया था कि मीडिया उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रही है, बल्कि पूर्व मंत्री इमरती देवी की जुबान इतनी फिसल रही है तो पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी करने में लगी है.

Last Updated : Nov 10, 2022, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details