ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के विधानसभा चुनाव लड़ने की खबरें बीते दस दिनों से मीडिया में है. गुरुवार को भोपाल में हुई भाजपा टिकट चयन समिति की बैठक के बाद निकली खबरों में कहा गया कि सिंधिया ने विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. इससे लगा था कि इसके बाद सिंधिया को लेकर चल रही अटकलबाजी थम जाएगी, लेकिन आज सिंधिया के दफ्तर से आधिकारिक तौर पर विधानसभा चुनाव न लड़ने की खबर को गलत बताया गया, तो राजनीति में भूचाल आ गया. वहीं इसको लेकर कांग्रेस भी तंज कस रही है.
गुरुवार को हाई कमान की बैठक के बाद फैली अफवाह:बीते गुरुवार को भोपाल में भाजपा की हाई लेबल बैठक हुई थी. इसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सिंधिया भी थे. बैठक के बाद सूत्रों के हवाले से खबर आई कि सिंधिया ने विधानसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. यह खबर बाहर आते ही मीडिया में आग की तरह फैल गई. इस खबर के बाद दिल्ली में सिंधिया के ऑफिस द्वारा सफाई दी गई है. सिंधिया के ऑफिस ने बकायदा मीडिया के लोगों को संदेश भेजकर सिंधिया के चुनाव लड़ने से इंकार को गलत करार दिया है. इसमें लिखा है कि "आज सुबह से एक खबर कुछ मीडिया संस्थान के द्वारा प्रसारित की गई है, की केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोपाल में कोर कमिटी मीटिंग में स्वयं विधानसभा चुनाव लड़ने से मना किया है! यह खबर पूर्णतः आधारहीन व फर्जी है.