मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Assembly Election 2023: अमित शाह और ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर तंज, जानें क्या-क्या कह गए.. - शाह और ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर तंज

Shah And Scindia Target Congress: शनिवार को ग्वालियर पहुंचे अमित शाह और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा-

Shah And Scindia Target Congress:
अमित शाह और ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर तंज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 5, 2023, 11:49 AM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार अपने चर्म पर है, बीजेपी ओर कांग्रेस दोनों प्रचार के मोर्च पर डटी हुई हैं. हांलकि बीजेपी के पास नेताओं का कुनाब ज्यादा है, इसलिए बड़ी चुनावी सभाएं हो रही है. शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह ने ग्वालियर-चंबल अंचल में 4 चुनावी सभाओं को संबोधित किया है, इस दौरान अंतिम चुनावी सभा उन्होंने ग्वालियर के इंटक मैदान में की. संबोधन में अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, इसी के साथ सिंधिया ने भी कमलनाथ और दिग्विजय को आड़े हाथ लिया.

ग्वालियर में कांग्रेस पर भड़के शाह: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने भाषण की शुरूआत में सबसे पहले ग्वालियर की एतिहासिक भूमि को प्रणाम किया. उसके बाद उन्होनें कहा कि उन्हें गर्व है कि वह गालव ऋषि, उस्ताद अमजद अली, अटल बिहारी वाजपेई, राजामाता की भूमि पर आए, जहां बीजेपी और जनसंघ की स्थापना. शाह ने कहा कि "मोदी जी को फिर से PM बनाना है, MP में फिर से भाजपा की सरकार बनानी होगी, 17 नवंबर को कमल के सामने का बटन दबाएं, ये सिर्फ प्रधुम्न तोमर का चुनाव नहीं है, आने वाले समय मे मोदी जी के चुनाव का वोट है. PM मोदी ने देश को दुनिया में सम्मान दिलाया है. तीसरी बार मोदी जी को मौका दीजिए, हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगी. साल 2003 तक मध्य प्रदेश में मिस्टर बंटाधार के शासन में MP बीमारू राज्य था, अब MP के बजट को 23 हजार करोड़ से 3 लाख करोड़ तक पहुंचाया गया है. प्रतिव्यक्ति आय 11718 से बढ़ाकर 140000 पहुंचाई, कमलनाथ जी डेढ़ साल में अपराध में नंबर वन बनाया, भ्र्ष्टाचार का अड्डा बनाया, कमलनाथ की सरकार आई तो लाडली बहना सहित अन्य योजना बंद कर देगी."

ग्वालियर का विकास सिर्फ बीजेपी सरकार में संभव: शाह ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस परिवारवाद को पोषण करने वाली पार्टी है, सोनिया अपने बेटे को PM और कमलनाथ जी अपने बेटे को CM बनाना चाहते हैं, ये लोग आपका भला नहीं कर सकते. मैं जानना चाहता हूं कि आपको करप्टनाथ की सरकार चाहिए, या फिर विकास करने वाली सरकार चाहिए, ग्वालियर और प्रदेश का विकास सिर्फ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार कर सकती है.

Must Read:

सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय पर साधा निशाना: इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से जमकर कांग्रेस को घेरा है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है "कांग्रेस की 15 महीने की सरकार विकास के लिए बनी थी, मैं भी उसमें था. लेकिन कांग्रेस सरकार गरीबों के लिए नहीं बनीं थी, बल्कि एक जोड़ी के लिए बनी. छोटे भाई-बड़े भाई के लिए बनी, ग्वालियर के विकास को लेकर हम लोग जाते थे तो न जनता के लिए समय था, न विधायक के लिए. न मंत्री के लिए समय देते थे, कहते थे चलो-चलो अब तो मध्य प्रदेश की जनता ने कांग्रेस का मुख्यमंत्री को कह दिया, अब तुम चलो." आपको बता दें कि अमित शाह अपने एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर-चंबल में आए हुए थे, जहां उन्होंने नाइट स्टे ग्वालियर के ऊषा किरण पैलेस में किया. इसके बाद आज सुबह बीजेपी के कुछ नेताओं से मुलाकत कर वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details