मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'पाकिस्तान की रामायण' आपने पढ़ी क्या, लाहौर में छपी इस अनोखी रामायण की थी कभी धूम

Pakistan Made Ramayan: बस 3 दिन का इंतजार और इसके बाद पूरे देश में एक बार फिर दीवाली मनाई जाएगी. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठान हो जाएगा. इस समय चारों दिशाओं से बस राम नाम की गूंज सुनाई दे रही है. ऐसे हम आपको एक ऐसी लाइब्रेरी के बारें बताएंगे जहां रामायणों का अद्भुत संग्रह है. पढ़िए ये खबर-

Pakistan Made Ramayan
पाकिस्तान में बनी राम धुन की भारत में धूम

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 19, 2024, 3:26 PM IST

Updated : Jan 19, 2024, 4:38 PM IST

पाकिस्तान मेड 200 साल पुरानी रामायण

ग्वालियर।अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश भर में हर्ष उल्लास का माहौल है. इसी समय हम आपको एक ऐसी 'रामायण लाइब्रेरी' के बारे में बताएंगे, जहां पर देश की अलग-अलग भाषाओं में 200 साल से अधिक पुरानी रामायण (रामचरितमानस ग्रंथ) रखी हुई है. इसके अलावा सबसे खास बात यह है कि यहां पर पाकिस्तान की लाहौर से प्रकाशित वाल्मीकि रामायण को भी संजोकर रखा गया है. इसके अलावा यहां पत्थरों पर रामायण अंकित है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. पहली बार देखिए 'रामायण लाइब्रेरी' की खास रिपोर्ट ग्वालियर संवाददाता अनिल गौर के साथ...

ग्वालियर में मौजूद रामायण लाइब्रेरी

ग्वालियर के फूल बाग चौराहे के पास मानस भवन में मौजूद लाइब्रेरी में भगवान राम से जुड़ा हुआ साहित्य मौजूद है. लाइब्रेरी के मैनेजर व्यास ने बताया कि वे लोग तकरीबन बीते 50 वर्षों से भगवान राम से जुड़े हुए साहित्य को एकत्रित करने में लगे हुए हैं. वर्तमान में इस लाइब्रेरी में सदियों पुरानी रामायण जिसमें सन 1888 की एक रामायण और सन 1901 की है. इसके अलावा देश की 10 से अधिक भाषा में भी रामायण का अनुवाद रूपी पुस्तक यहां मौजूद है. जिनमें पंजाबी, तेलुगू, बंगाली, अंग्रेजी सहित अन्य भाषा में किताबें यहां संजोकर रखी गई है. इतना ही नहीं भगवान राम से जुड़ा हुआ लगभग ज्यादातर तथ्यात्मक साहित्य यहां मौजूद है. जिसे पढ़ने के लिए रोजाना कई लोग इस भवन में आते हैं.

पाकिस्तान में लिखी 200 पुरानी रामायण

सालों पुरानी रामायणों का संग्रह

मानस प्रतिष्ठान के अध्यक्ष अभय पापरीकर ने बताया है कि ग्रंथालय में सन 1901 की रामायण को रखा गया है. उन्होंने बताया है कि इस रामायण लाइब्रेरी में 200 साल से अधिक पुरानी रामायण रखी गई है. वहीं 78 साल पुरानी लाहौर से प्रकाशित रामायण संरक्षित की गई है. लाइब्रेरी में हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम सहित कई भाषा में बहुत पुरानी रामायण है. कुछ रामायण ऐसी है, जो पूरी तरीके से जर्जर हो चुकी है. इनको संजोकर रखा गया है और इन रामायण ग्रंथ को किसी भी व्यक्ति द्वारा स्पर्श नहीं कराया जाता है.

15 से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध

मानस प्रतिष्ठान ने श्री रामायण के प्रचार-प्रसार के लिए 15 से अधिक भाषाओं में 50 से ज्यादा श्री रामायण का संग्रह किया है. इस संग्रह में लखनऊ की 1988 की दुर्लभ रामायण की प्रति भी मौजूद है. अभय पर्रिकर का कहना है कि देश विदेश में प्रचलित 350 लगभग रामायण का संग्रह करने का लक्ष्य है. जो हम धीरे-धीरे संग्रह कर रहे हैं. शहर वासियों के लिए रामायण पढ़ने के लिए यहां से उपलब्ध कराया जाता है. यहां तकरीबन 2 घंटे बैठ कर रामायण का अध्ययन लोगों के द्वारा किया जाता है.

पाकिस्तान की रामायण

यहां पढ़ें...

पत्थरों पर लिखी गई है चौपाइयां

उन्होंने बताया है कि इस मानस पुस्तकालय में पत्थरों पर भी रामायण को अंकित किया गया है. मानस संग्रहालय के अंदर सिलापट्टी लगाई गई है. जिन पर पूरी रामायण अंकित है और इसे देखने के लिए धर्म प्रेमी के अलावा छात्र भी यहां पर आते हैं. इन्हें देखते और सुनते हैं. तुलसीदास की 24 प्रसिद्ध प्रचलित रचनाओं और चौपाइयों को पत्थर पत्रिकाओं पर उकेर कर लगाया गया है. जिससे आने वाले लॉग इन चौपाइयों को पढ़ सके और अपने जीवन में उतार सकें.

Last Updated : Jan 19, 2024, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details