ग्वालियर। जिला प्रशासन, नगर निगम और स्थानीय समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से शहरभर के 30 प्रमुख चौराहों को चलित जलाशय वाहन से सुसज्जित किया गया है. जहां लोग कोरोना काल में गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने यहां स्थापित गणेश भगवान की प्रतिमाओं को विसर्जित कर सकेंगे.
जिला प्रशासन और स्थानीय समाजसेवी संस्थाओं की पहल पर एक बार फिर थीम रोड वीर सावरकर सरोवर के नजदीक चलित जलाशय वाहन स्थापित किए गए हैं. इसके अलावा कुछ वाहनों को प्रमुख चौराहों पर खड़ा किया गया है. जहां लोग गली मोहल्लों से निकलकर अपने घर में स्थापित गणेश भगवान की प्रतिमाओं का बड़ी संख्या में विसर्जन कर रहे हैं. पर्यावरण संरक्षण को लेकर जिला प्रशासन ने करीब 9 साल पहले प्रतिमा विसर्जन के लिए गंगाजल मिश्रित पानी के बड़े-बड़े जल पात्रों में विसर्जन की शुरुआत कराई थी. जिसमें लोग गणेश भगवान की प्रतिमा की स्थापना के बाद उसकी पूजा अर्चना के पश्चात उन्हें विसर्जित करते हैं.
गणेश प्रतिमा विसर्जित करने के लिए 30 चौराहों पर रखे गए चलित जलाशय - ganesh pratima visarjan
ग्वालियर में गणेश भगवान की मुर्ति के विसर्जन के लिए थीम रोड वीर सावरकर सरोवर के नजदीक चलित जलाशय वाहन स्थापित किए गए हैं. इसके अलावा कुछ वाहनों को प्रमुख चौराहों पर खड़ा किया गया है. इसके पीछे प्रशासन की सोच है कि कोरोना काल में लोग भीड़भाड़ से बच सकेंगे वहीं जलाशयों में प्रदूषण भी नहीं होगा.
ग्वालियर के 30 प्रमुख चौराहों पर वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान नगर निगम और प्रशासन के सहयोग से जल पात्रों में गंगाजल मिश्रित पानी में वॉलिंटियर की मदद से प्रतिमाओं का विसर्जन कराया जा रहा है. पहले दिन यानी शनिवार को हजारों लोगों ने प्रतिमाओं का विसर्जन किया है. अब 1 सितंबर को फिर निर्धारित स्थानों पर इसी तरह विसर्जन की प्रक्रिया जारी रहेगी. इसके पीछे प्रशासन की सोच है कि कोरोना काल में लोग भीड़भाड़ से बच सकेंगे वहीं जलाशयों में प्रदूषण भी नहीं होगा.