मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior के ग्रामीण इलाके में तेंदुए का मूवमेंट, दहशत में ग्रामीण, वन विभाग ने जंगल में जाने पर लगाई रोक[Video] - ग्वालियर राहगीरों ने तेंदुओं का वीडियो बनाया

ग्वालियर के करहिया इलाके में तेंदुए का मूवमेंट देखने मिला (movement of two leopards). तेंदुओं का वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग ने गावों में मुनादी कराई है. लोगों को रात के वक्त घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी है. साथ ही जिस क्षेत्र में तेंदुओं का मूवमेंट हुआ वहां विशेषज्ञों की टीम भी तैनात कर दी है.

movement of two leopards in gwalior
ग्रामीण इलाके में तेंदुए का मूवमेंट

By

Published : Nov 22, 2022, 9:57 PM IST

Updated : Nov 22, 2022, 10:51 PM IST

ग्वालियर।जिले के करहिया इलाके के जंगलों में तेंदुए के मूवमेंट (movement of two leopards) के चलते दहशत का माहौल है. करीब एक दर्जन से ज्यादा गांव के आस-पास तेंदुए का मूवमेंट नजर आया है. तेंदुओं का वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग ने अलर्ट जारी किया है (gwalioe forest department alert). तेंदुए के मूवमेंट वाले इलाके में लोगों को शाम के बाद घरों से ना निकलने की सलाह दी गई है. साथ ही जंगली इलाकों में जाने पर रोक भी लगा दी है. वन विभाग ने तेंदुआ के मूवमेंट वाले इलाके में विशेषज्ञ की टीम भी तैनात कर दी है.

राहगीरों ने बनाया वीडियो: दरअसल, ग्वालियर जिले के करहिया इलाके के करीब एक दर्जन से ज्यादा गांव के आस-पास तेंदुए की मूवमेंट नजर आ रही है. बीते एक महीने से एक दर्जन से ज्यादा गांव के लोग जंगलों में तेंदुए के होने की जानकारियां प्रशासन को दे रहे थे, लेकिन अभी तक तेंदुए की मौजूदगी का पुख्ता सबूत सामने नहीं आया था. बीते 3 दिनों में करहिया के गोलारघाटी इलाके में जाने वाले लोगों ने रात के वक्त तेंदुए देखे. राहगीरों ने वीडियो भी बनाएं (video of two leopards in gwalior). इन वीडियो में दो तेंदुए जंगली इलाकों में मूवमेंट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग भी सतर्क हो गया है. करहिया के इन ग्रामीण क्षेत्रों में वन विभाग ने मुनादी करा दी है. लोगों को जंगल में अकेले जाने की बजाए ग्रुप में जाने की सलाह वन विभाग ने दी है. शाम के बाद जंगली इलाकों में न जाने की सलाह भी दी है. रात के वक्त जरूरत पड़ने पर टॉर्च और मशाल लेकर ही जंगल में जाने की नसीहत दी है.

ग्रामीण इलाके में तेंदुए का मूवमेंट

गर्ल्स हॉस्टल के पास अचानक सामने आया तेंदुआ, फिर मची भगदड़

वन विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में कराई मुनादी: जिला वन अधिकारी का कहना है कि ग्वालियर जिले का करहिया इलाका शिवपुरी जिले के माधव नेशनल पार्क के नजदीक है. जिसके चलते नेशनल पार्क से तेंदुआ का मूवमेंट ग्वालियर जिले के जंगली इलाकों में हो रहा है. अब सर्दी के मौसम में तेंदुआ का मूवमेंट रिहायशी इलाकों के आसपास बढ़ जाता है. यही वजह है कि गांवों में मुनादी करवाकर लोगों को वन विभाग ने अलर्ट जारी किया है (forest department munadi in villages). साथ ही एक्सपर्ट की टीम को भी तैनात किया है, ताकि तेंदुए किसी तरह से रिहायशी इलाकों में लोगों को नुकसान ना पहुंचा पाएं.

Last Updated : Nov 22, 2022, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details