ग्वालियर। मध्यप्रदेश के इंदौर में एक मंदिर में हुए हादसे से पूरा मध्य प्रदेश विचलित है. अभी तक इस हादसे में 36 मौतें हो चुकी हैं, लेकिन अब प्रदेश में पुरानी बावड़ी को लेकर सरकार सख्त हो गई है. हादसे के बाद ग्वालियर में सभी अधिकारी पूरी तरह सतर्क हो गए हैं. इसी को लेकर नगर निगम के कमिश्नर किशोर ने लोगों से अपील की है कि ''शहर में कुओं और बावड़ियों पर अगर अतिक्रमण की खबर मिले तो तत्काल सूचित करें''. इधर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने भी कहा है कि "ग्वालियर में सबसे अधिक कुएं और बावड़ियां हैं, जिनकी जानकारी लेने के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं ताकि ऐसी घटना की दोबारा न हो".
ग्वालियर में सबसे ज्यादा कुएं और बावड़ियां: बता दें कि ग्वालियर में सबसे ज्यादा खतरनाक जर्जर कुएं और बाबड़ियां हैं और इनकी संख्या लगभग 3000 से ज्यादा है. क्योंकि ग्वालियर में सिंधिया रियासत कालीन के दौरान यहां पर सबसे अधिक कुएं और बावड़ी बनाई गई थीं जो अब पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं. साथ ही इन कुएं बावड़ियों पर अतिक्रमण कर लिया गया है. ऐसे में इंदौर में हुए हादसे से सबक लेते हुए नगर निगम ने अब पुराने रिकॉर्ड खोलना शुरू कर दिया है. निगम अधिकारी का कहना है कि ''शहर के अंदर कितने कुएं और बावड़ियां हैं, इसकी जानकारी ली जा रही है. अगर इन पर किसी ने अतिक्रमण किया है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी''.