ग्वालियर। यदि आप मॉर्निंग वॉक के शौकीन हैं, या फिर इस समय मार्केट में रहते हैं, तो आपकी आदत आपको बीमार बना सकती है, क्योंकि जिस तपह से ग्वालियर चंबल संभाग में सुबह-शाम सर्दी पड़ रही है, उसके चलते सुबह-शाम प्रदूषण का लेवल भी लगातार बढ़ रहा है. जबकि धूप निकलने के समय प्रदूषण कम हो जाता है. ये खुलासा जीवाजी यूनिवर्सिटी के पर्यावरण विभाग द्वारा किए गए सर्वे में हुआ है.
जीवाजी यूनिवर्सिटी के पर्यावरण अध्ययन शाला के विभाग अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा का कहना है कि सुबह और शाम जब सर्दी पड़ती है, तो हवा में प्रदूषित कीटाणू एक जगह इकट्ठा हो जाते हैं, जिससे प्रदूषण का लेवल बढ़ जाता है. वहीं जब दिन में धूप निकलती है, तो तापमान अधिक हो जाता है, और यह पार्टिकल हवा में बिखर जाते हैं, जिससे प्रदूषण के लेवल में कमी आती है. विभाग के अध्यक्ष डॉ एसके शर्मा ने लोगों को सलाह दी है, और कहा है कि यदि आप सुबह शाम घूमने निकलते हैं, या फिर बाजार में रहते हैं, तो इस समय बाजार घूमने से बचें, बल्कि जब धूप निकल आए, उस समय मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो स्वास्थ के लिए बेहतर होगा.
- शहर में इस जगह मॉर्निंग वॉक करने में सबसे ज्यादा खतरा