ग्वालियर। हाई कोर्ट ग्वालियर बेंच ने मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास पर 20हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. कलेक्टर पर अवमानना के दो अलग-अलग मामलों में यह जुर्माना लगाया है. सहकारी शुगर मिल कारखाने के दो कर्मचारियों को ग्रेच्युटी का भुगतान नहीं करने के मामले में हाईकोर्ट ने मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास को तलब किया था, लेकिन उन्होंने कोर्ट में पेश होने की बजाए खुद के छुट्टी पर होने की सूचना भेज दी. जिसको अवमानना मानते हुए कोर्ट ने प्रियंका दास पर ये कार्रवाई की है.
हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद पेश नहीं हुई मुरैना कलेक्टर, अवमानना पर लगा 20 हजार का जुर्माना - High Court Gwalior Bench
मुरैना कलेक्टर पर हाई कोर्ट ग्वालियर बेंच ने आदेश के बाद भी सहकारी शुगर मिल कारखाने के दो कर्मचारियों को ग्रेच्युटी का भुगतान नहीं करने और कोर्ट मे पेश नहीं होने पर अवमानना को दोषी पाते हुए हाईकोर्ट ने 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है
जिले के कैलारस में सहकारी शुगर मिल कारखाने के दो कर्मचारियों शिखा सिसोदिया और श्रीपद कार्कीडे ने अपने ग्रेच्युटी भुगतान के लिए याचिका लगाई थी, जिस पर पिछली बार हाईकोर्ट ने मुरैना कलेक्टर को आदेश दिया कि दोनों कर्मचारियों की ग्रेच्युटी के भुगतान किया जाए, लेकिन कोर्ट के आदेश के बावजूद इन कर्मचारियों का भुगतान नहीं किया गया.
लिहाजा उन्होंने हाईकोर्ट में अवमानना याचिका लगाई, जिस पर कलेक्टर को व्यक्तिगत पेशी पर बुलाया गया. लेकिन कलेक्टर पेश नहीं हुई. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कलेक्टर पर जुर्माना लगाया है.