ग्वालियर। ग्वालियर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अशोक सिंह ने ईटीवी भारत की खास बातचीत में कहा की जनता बीजेपी सरकार की नीतियों से परेशान है. उनका कहना है कि यही वजह है कि अबकी बार ज्यादातर ज्यादा से ज्यादा लोगों ने अपने मतदान का प्रयोग किया है. उन्होंने अपनी जीत का दावा किया है.
बीजेपी सरकार की नीतियों से जनता है परेशान, इसलिए हुआ अधिक मतदान- अशोक सिंह - election counting 2019
अशोक सिंह ने कहा पिछले चुनाव में बीजेपी ने उन्हें टेबल पर हराया था, लेकिन अब की बार वे पूरी तरह तैयार हैं. यही कारण है कि उन्होंने स्टोर रूम के बाहर अपने कांग्रेसी कार्यकर्ता को तैनात कर दिया था.
अशोक सिंह ने कहा पिछले चुनाव में बीजेपी ने उन्हें टेबल पर हराया था, लेकिन अब की बार वे पूरी तरह तैयार हैं. यही कारण है कि उन्होंने स्टोर रूम के बाहर अपने कांग्रेसी कार्यकर्ता को तैनात कर दिया था. साथ ही उन्होंने ग्वालियर शहर के विकास के मुद्दे को लेकर कहा के बीजेपी के शासनकाल में ग्वालियर बिन पानी के सूना रहा. लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सबसे पहले उनका प्राथमिकता रहेगी कि ग्वालियर शहर को पानी उपलब्ध कराया जाए. एग्जिट पोल के नजीतों पर उन्होंने कहा कि ये बीजेपी के लिए माहौल बनाने के लिए पेश किया गया है, ताकि ईवीएम में गड़बड़ी कर सकें.