ग्वालियर।पिछले एक सप्ताह से हड़ताल पर चल रहे जूनियर डॉक्टरों के साथ अब सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर (Senior Resident Doctor) भी शामिल हो गए हैं. इस कारण जयारोग्य अस्पताल में मरीज दर-दर भटक रहे हैं. मरीजों को कोई परेशानी न हो इसके लिए जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर आरकेएस धाकड़ ने डॉक्टरों की वैकल्पिक व्यवस्था की है. डॉक्टर आरकेएस धाकड़ का कहना है कि किसी भी परिस्थिति में मरीज को परेशान नहीं होने दिया जाएगा. डॉक्टर की कमी न हो इसके लिए CMHO कार्यालय की तरफ से उन्हें 15 डॉक्टर उपलब्ध हो गए हैं. इसके अलावा दतिया और शिवपुरी मेडिकल कॉलेज की डीन से बात हुई है, वह भी जल्दी डॉक्टरों को अस्पताल में सेवा देने के लिए भेज रहे हैं.
60 से अधिक senior resident doctor ने काम किया बंद
सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने मरीजों को देखना बंद कर दिया है. इस वजह से स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है. यही वजह है कि जूनियर डॉक्टरों के साथ-साथ सीनियर डॉक्टर उपलब्ध न होने के कारण मरीजों को दर-दर भटकना पड़ रहा है. मरीजों को इलाज के साथ-साथ जांच के लिए भी परेशानी उठानी पड़ रही है, इसलिए मरीज बेहद परेशान है. यहीं वजह है कि जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक डॉ धाकड़ ने वैकल्पिक व्यवस्था की है, जिससे मरीजों को थोड़ी राहत मिल सके.
जयारोग्य अस्पताल में अब 24 घंटे सप्लाई हो सकेगी ऑक्सीजन, सन फार्मा ने लगाया प्लांट