ग्वालियर। शहर में शनिवार को जमकर बारिश हुई. जिससे ग्वालियर के लोगों के चेहरे खिल उठे. शहर में करीब डेढ़ घंटे तक लगातार बारिश हुई जो लगभग 30 एमएम तक दर्ज की गई. बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भरने की खबरें भी सामने आयी हैं.
लंबे इंतजार के बाद ग्वालियर में भी बरसे बदरा, खिले लोगों के चेहरे
ग्वालियर में मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के अनुसार शनिवार को करीब डेढ़ घंटे तक शहर में जमकर बारिश हुई. जिसकी वजह से पिछले एक महीने से गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो-तीन दिन तक जोरदार बारिश होगी.
मौसम विभाग ने तीन दिन पहले ही शहर में जोरदार बारिश की आशंका जताई थी. जो सही साबित हुई. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो-तीन दिनों में शहर में अच्छी बारिश होगी. हालांकि बारिश का कोटा अभी भी 100 मिलीमीटर औसत बारिश से पीछे चल रहा है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है की अगस्त के आखिरी सप्ताह में राहत भरा होगा, जिसमें अच्छी बारिश देखने को मिलेगी.
बारिश नहीं होने से शहर के लोग परेशान थे, जबकि बारिश न होने से किसान भी परेशान थे. लेकिन शनिवार को हुई बारिश से किसानों को भी राहत मिली है. उम्मीद की जा रही है कि अगस्त का आखिरी सप्ताह लोगों को बड़ी राहत देकर जाएगा.