ग्वालियर। सिंध और पार्वती नदी उफान पर होने के कारण भितरवार और डबरा तहसील इलाकों में 100 से अधिक गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हो चुके हैं. बीएसएफ के जवानों सहित जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने रात भर रेस्क्यू कर लोगों को गांव से निकाला है. बाढ़ के चलते यहां रेल से लेकर सड़क यातायात पूरी तरह से बंद है. इस बीच गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा यहां बाढ़ प्रभावित इलाको का दौरा करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार और सेना राहत बचाव का कार्य करने में लगी है. चिंता न करें सब ठीक होगा.
दरअसल, डबरा और भितरवार इलाके के 50 से अधिक गांव ऐसे है जो बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हो गए हैं. इसके साथ ही ग्वालियर-झांसी को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे को पूरी तरह बंद कर दिया है. इस कारण हाइवे पर 5 किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगी है. संभावना जताई जा रही है कि आज पुल को शुरू करने की संभावना आज भी कम ही है. वहीं, बाढ़ के पानी का फ्लो लगातार बढ़ता जा रहा है.