ग्वालियर।शातिर बदमाशों ने एटीएम (ATM) से पैसे चुराने का नया तरीका निकला है. चोरों ने भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के एटीएम से करीब 1 लाख 59 हजार 500 रुपए चुरा लिए. चोरों ने वारदात के लिए इतना शातिर तरीका निकाला की बैंक को चार दिन तक भनक नहीं लगी. चोरी का मामला तब सामने आया जब एटीएम के कैश का मिलान किया गया. एसबीआइ (SBI) बैंक के प्रबंधन ने इसकी शिकायत क्राइम ब्रांच को की है. बैंक प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
चोरी के बाद भी बैंक को नहीं लगी भनक
क्राइम ब्रांच के सीएसपी विजय भदौरिया ने बताया कि एसबीआई ऑफिस में ऑटोमेटिक डिपॉजिट/विड्रॉल मशीन लगी है. 16 जून को चोरों ने अलग-अलग एटीएम से 16 ट्रांजेक्शन किए गए, जिसमें से कुल 1 लाख 59 हजार 500 रुपए निकल गए. उस समय बैंक को पैसे चोरी होने की भनक तक नहीं लगी. 20 जून को जब कैश का मिलान किया गया, तो यह बात सामने आई की एटीएम से जो पैसे निकाले गए थे, वह किसी खाते से नहीं कटे. बैंक ने इसकी जांच की, तो शातिर तरीके से चोरी का मामला सामने आया. चोरी की शिकायत मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की.
ऐसे दिया गया चोरी की वारदात को अंजाम