ग्वालियर।शहर के स्मार्ट सिटी एंड कमांड सेंटर को कोरोना वायरस का मॉनिटरिंग सेंटर बनाया गया है, जहां पूरी दुनिया में इसके प्रभाव और उससे निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों को मॉनिटरिंग की जा रही है. विदेशों से देश और प्रदेश में आए कोरोना वायरस की जानकारी अपडेट करने के लिए यहां व्यवस्था की गई है.
कोरोना को लेकर स्मार्ट सिटी कमांड सेंटर में बनाया गया मॉनिटरिंग केंद्र, हर जानकारी होगी अपडेट - सांसद विवेक नारायण शेजवलकर
ग्वालियर के स्मार्ट सिटी एंड कमांड सेंटर को कोरोना वायरस का मॉनिटरिंग सेंटर बनाया गया है, जहां इस बीमारी से जुड़ी हर जानकारी अपडेट होगी. सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने शनिवार को इसका निरीक्षण किया.
सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने शनिवार को स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम एंड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया और यहां की व्यवस्थाओं को देखा. प्रदेश के जबलपुर में कोरोना पीड़ित चार मरीजों के मिलने के बाद सरकार और प्रशासनिक तंत्र हरकत में है. इस बीमारी ने जिस तरह से उत्तरोत्तर अपने पैर फैलाने शुरू किए हैं, उससे आने वाले दिनों में दहशत बढ़ सकती है. इसलिए आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस का सेंटर बनाया गया है.