ग्वालियर। शहर में यूं तो पिछले एक सप्ताह से सर्दी सितम ढा रही है, लेकिन सोमवार को सर्दी ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिया. भगवान सूर्य के दिन भर लोगों को दर्शन नहीं हुए, पूरे दिन आसमान में घना कोहरा छाया रहा. ऊपर से हवाओं के चलने से लोग ठिठुरने को मजबूर दिखे. सड़क किनारे जगह-जगह लोग अलाव के सहारे सर्दी से निपटते दिखे.
सोमवार को सर्दी ने ढाया सितम, सीजन के सबसे सर्द दिन का बनाया रिकॉर्ड - Cold in gwalior
जम्मू कश्मीर सहित पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर अब ग्वालियर-चंबल संभाग में दिखने लगा है. सोमवार को सीजन का सबसे सर्द दिन रिकॉर्ड किया गया. सोमवार को अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस मापा गया है.
ग्वालियर में सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा सोमवार
वहीं, चाय की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ दिखी. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक सीजन का सबसे सर्द दिन रहने के साथ ही घना कोहरा छाने से सर्दी बढ़ी है. ये सर्दी मंगलवार को भी इसी तरह जारी रह सकती है, फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, सूर्य देवता के दर्शन हो सकते हैं, जिससे लोग राहत महसूस कर सकते हैं.