मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोमवार को सर्दी ने ढाया सितम, सीजन के सबसे सर्द दिन का बनाया रिकॉर्ड

जम्मू कश्मीर सहित पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर अब ग्वालियर-चंबल संभाग में दिखने लगा है. सोमवार को सीजन का सबसे सर्द दिन रिकॉर्ड किया गया. सोमवार को अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस मापा गया है.

By

Published : Dec 16, 2019, 8:09 PM IST

Monday was the coldest day
ग्वालियर में सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा सोमवार

ग्वालियर। शहर में यूं तो पिछले एक सप्ताह से सर्दी सितम ढा रही है, लेकिन सोमवार को सर्दी ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिया. भगवान सूर्य के दिन भर लोगों को दर्शन नहीं हुए, पूरे दिन आसमान में घना कोहरा छाया रहा. ऊपर से हवाओं के चलने से लोग ठिठुरने को मजबूर दिखे. सड़क किनारे जगह-जगह लोग अलाव के सहारे सर्दी से निपटते दिखे.

सबसे ठंडा दिन रहा सोमवार

वहीं, चाय की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ दिखी. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक सीजन का सबसे सर्द दिन रहने के साथ ही घना कोहरा छाने से सर्दी बढ़ी है. ये सर्दी मंगलवार को भी इसी तरह जारी रह सकती है, फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, सूर्य देवता के दर्शन हो सकते हैं, जिससे लोग राहत महसूस कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details