ग्वालियर।शहर के कंपू थाना क्षेत्र में एकएसएफ जवान पर एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है की जवान ने आर्य समाज के कार्यक्रम में उससे शादी कर उसका शारीरिक शोषण किया और फिर छोड़ा दिया. जिसकी शिकायत लेकर युवती पुलिस थाने के 8 दिनों से चक्कर काट रही है. जब सुनवाई नही हुई तो आज उसने इसकी शिकायत एसपी से की है. युवती के शिकायत के बाद एसपी ने एफआइआर करने के आदेश दिए हैं.
SF जवान पर लगा दुष्कर्म का आरोप, एसपी के दखल के बाद पुलिस ने दर्ज की FIR - molested Were charged
शहर के कंपू थाना क्षेत्र में एक एसएफ जवान पर एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है, युवती के शिकायत के बाद एसपी ने एफआइआर करने के आदेश दिए हैं. पढ़िए पूरी खबर...
ग्वालियर में रहने वाली युवती की पहचान भिंड निवासी मनीष भदौरिया से हुई थी. मनीष भदौरिया ग्वालियर शहर में स्थित एसएफ के 13 बटालियन में जवान के रूप में पदस्थ है. इन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली. शादी कर जवान ने उसका 2 साल तक शारीरिक शोषण करता रहा, फिर युवती को छोड़ दिया.
युवती ने आरोप लगाया कि कंपू थाना प्रभारी आरएन त्रिपाठी ने उसकी शिकायत को अनसुनी करते हुए जवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की. जब युवती ने इसकी शिकायत आज एसपी अमित सांघी से की तो तभी उन्होंने तत्काल युवती की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश थाना प्रभारी को दिए.