ग्वालियर। आरक्षक की पत्नी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि यूपी में रहने वाले व्यक्ति ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर बंधक बनाया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
आरक्षक की पत्नी ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, जांच में जुटी पुलिस - Misdemeanor case
भोपाल में एक आरक्षक की पत्नी ने दुष्कर्म करने वाले के खिलाफ ग्वालियर के थाटीपुर थाना में मामला दर्ज करवाया है. आरोपी यूपी का रहने वाला है जिसकी तलाश जारी है.
भोपाल जिले में पदस्थ आरक्षक की पत्नी ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के दर्पण कॉलोनी में रहती है. आरक्षक की पत्नी ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है कि यूपी के रहने वाले शशिकांत शर्मा से उसकी जान पहचान थी, 9 अगस्त 2019 को शख्स ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया, और नशे की हालात में ही फरीदाबाद ले गया. जब उसे होश आया तो महिला ने खुद को कमरे में बंद पाया, तब से शशिकांत शर्मा उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है.
महिला किसी तरह बचकर वहां से निकली और ग्वालियर के थाटीपुर थाने पहुंची, जहां उसने पुलिस को सारी घटना बताई. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, और आरोपी की तलाश कर रही है.