ग्वालियर में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. कोटा में रहने वाले एक युवक ने नाबालिग को बंधक बनाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. जिसकी शिकायत नाबालिग ने थाने पहुंचकर की है. पुलिस ने 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
ग्वालियर: बंधक बनाकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - सुनील चतुर्वेदी
ग्वालियर में झांसी रोड पुलिस थाने में एक नाबालिग ने दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है. नाबालिग की शादी कोटा में रहने वाले एक युवक से जबरदस्ती करा दी गई थी. जिसके बाद युवक उसका शारीरिक शोषण करता रहा. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
बंधक बनाकर नाबालिग से दुष्कर्म
ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग की बुआ ने उसे कोटा ले जाकर सुनील चतुर्वेदी नाम के युवक के साथ जबरदस्ती शादी करा दी. जिसके बाद नाबालिग के साथ कई महीनों तक युवक शारीरिक शोषण करता रहा. एक दिन मौका पाकर नाबालिग कोटा से भाग निकली, और सीधे ग्वालियर आकर थाने में युवक और अपनी बुआ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
Last Updated : Oct 17, 2020, 2:26 PM IST